img

हैदराबाद। अपने शराबी बेरोजगार बेटे के उत्पीड़न से परेशान हो चुके सरकारी स्कूल के प्रधानाध्यापक और उनकी पत्नी ने कथित तौर पर उसकी हत्या की सुपारी दे दी और मौत के घाट उतरवा दिया। ये हृदय विदारक घटना शहर के खम्मम इलाके की है। बताया जा रहा है कि माता-पिता ने ही अपने इकलौते बेटे की हत्या के लिए आठ लाख में सुपारी दी। पुलिस ने 26 वर्षीय साई राम की हत्या के आरोप में चार आरोपियों सहित क्षत्रिय राम सिंह और रानी बाई को गिरफ्तार कर लिया है। हमलावरों पर साई राम की गला घोटकर हत्या और क्षत्रिय राम सिंह व रानी बाई पर सुपारी देने का आरोप लगा है। (Parents Got The Son Murdered)

जानकारी के अनुसार बीते 18 अक्टूबर को सूर्यापेट के मुसी में पुलिस को एक युवक का शव मिला था जिसकी गला घोंटकर हत्या की गई थी। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर पुलिस को अपराध में प्रयुक्त परिवार की कार दिखाई दी थी। इसके बाद जब दंपति शव की पहचान करने मर्चरी गए थे तब भी वह उसी कार से गए थे जो फुटेज में दिखी थी। पुलिस के मुताबिक दंपति ने कभी भी अपने पुत्र की गुमशुदगी का मुकदमा नहीं दर्ज कराया। (Parents Got The Son Murdered)

क्षत्रिय राम सिंह एक सरकारी गुरुकुल के प्राचार्य हैं और इनकी एक बेटी भी है जो अमेरिका में रहती है। पुलिस के अनुसार पूछताछ में दंपति ने बताया कि उनका बेटा शराब के पैसे न देने पर उनके साथ मारपीट करता था। इसी से परेशान होकर उन्होंने उसकी हत्या करा दी। हुजूराबाद सर्कल इंस्पेक्टर राम लिंग रेड्डी के अनुसार, दंपति ने अपने बेटे को मारने के लिए रानी बाई के भाई सत्यनारायण से मदद मांगी थी। इसके बाद 18 अक्टूबर को सत्यनारायण और एक शख्स साई राम को गाड़ी से एक मंदिर के पास ले गए थे जहां उन्होंने साई राम को जमकर शराब पिलाई और फिर रस्सी से गला घोंटकर उसे मार डाला। (Parents Got The Son Murdered)

Vacant Posts Will Be Filled Under Rajasthan Vidya Sambal Yojana: 93000 गेस्ट फैकल्टी भर्ती के लिए मांगे गए आवेदन

ZIM vs NED in ICC T20 World Cup 2022: आंख के पास चोट लगने के बावजूद मैदान में उतरा ये डच क्रिकेटर

--Advertisement--