स्टेडियम में फुटबॉल मैच का लुत्फ़ उठा रहे थे लोग, अचानक घटी ये दिल दहला देने वाली घटना

img

वाशिंगटन। अमेरिका के अलबामा राज्य में एक फुटबॉल स्टेडियम उस वक्त अफरा तफरी मच गयी जब खेल के बीच में कुछ अज्ञात हमलावरों ने घुस कर फायरिंग शुरू कर दी। इस घटना में दो नाबालिग समेत चार लोग जख्मी हो गए। इनमें से एक की हालत गंभीर है। फायरिंग अलबामा के मोबाइल शहर में लैड-पीबल्स स्टेडियम में शुक्रवार रात 10 बजे की गयी। इस स्टेडियम में उस वक्त दो हाईस्कूल टीमों के बीच फुटबॉल मैच खेला जा रहा था। पुलिस ने बताया कि हमलावरों ने 5 से 7 गोलियां दागीं।

FIRING

मच गई भगदड़

घटना को उस वक्त अंजाम दिया गया जब फुटबाल मैच अपने आखिरी दौर में था। फायरिंग की आवाज सुनकर जान बचने के लिए खिलाड़ियों और दर्शकों में भगदड़ मच गई। घटना के वीडियो फुटेज में देखा जा सकता है कि कैसे लोग इधर से उधर भाग रहे हैं। वहीं खिलाड़ी जमीन पर ही लेटे गए हैं।

हमले में कई लोग थे शामिल

घटना को लेकर पुलिस का कहना है कि इस हमले में किसी एक शख्स का हाथ नहीं है बल्कि कई लोग शामिल थे। फायरिंग भले ही किसी एक ने की हो। फिलहाल शूटर की पहचान नहीं हो पाई है।

पहले भी हो चुकी है फायरिंग

इसी स्टेडियम में अगस्त 2019 में भी फायरिंग की गई थी। उस घटना 9 लोग जख्मी हुए थे। हादसे के बाद 17 साल के लड़के ने आत्मसमपर्ण कर दिया था। उसे हत्या की कोशिश का दोषी पाया गया था।

Related News