उत्तराखंड ।। पूरी दुनिया से ऐसी बहुत-सी घटनाएं सुनने को मिलती हैं, जिन पर विश्वास कर पाना मुश्किल होता हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के पास सही साक्ष्य न होने के कारण के कारण इन घटनाओं को मात्र एक कोरी कल्पना मानकर भुला दिया जाता है। लेकिन जब कभी भी ऐसी घटनाओं के साक्ष्य हमारी आँखों के सामने आते हैं, तो इन घटनाओं को भुला पाना मुश्किल हो जाता है।

कुछ ऐसी ही हुआ है उत्तराखंड में। जहां लोग शिवमंदिर में रात की आरती गा रहे थे अचानक बादलों में तेज गडगड़ाहट हुई। लोगों ने सोचा कि कोई बादल फटा हो। लोगों ने बाहर आकर देखा तो उनकी आंखें चमक उठीं। जी हां बादलों में महादेव की प्रतिमा बनी हुई थी। बिजली चमकने से बने प्रतिबिम्ब में भगवान शिव ध्यान मुद्रा में हैं।
पढ़िए- Omg!! बेटे तैमूर को चाहकर भी अपनी प्रॉपर्टी का वारिस नहीं बना पाएंगे पाप सैफ, ये बड़ी वजह आईं सामने
अब इसे चमत्कार कहिये या प्रकृति का सौंदर्य, लेकिन आसमान में बिजली के चमकने पर नजर आया यह दृश्य देखकर आप हैरान रह जाएंगे। वीडियो में बिजली चमकने पर आसमान में भगवान शिव ने दर्शन दिए हैं। इंटरनेट पर वायरल यह वीडियो इन दिनों लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।
_377330124_100x75.jpg)
_433036751_100x75.png)
_850043741_100x75.png)
_532481424_100x75.png)
_1889675427_100x75.png)