इस शख्स ने खरीदी 95 हजार से ज्यादा की शराब, कहने लगे- भला हो अधिकारियों, नेताओं का॰॰॰

img

नई दिल्ली॥ कोविड-19 Lockdown 3.0 का तीसरा चरण शुरू होने के साथ ही शराब की दुकानें क्या खुली, लोग सामाजिक दूरी भूल गए। जाम के लिए ना जान की फिक्र की, ना ही जहान की। शराब की दुकानों के बाहर 2-2 किलोमीटर लम्बी कतारें लगी पड़ी है। एक बोतल के लिए लोग घण्टों तक लाइन में लगे हुए हैं।

darubaz

जिसका नम्बर आया, उसने कई दिनों का बंदोबस्त कर लिया। इसी बीच शराबियों के कई रोचक किस्से भी सामने आए है। किसी ने 95 हजार की शराब खरीदी तो कोई नशे में नेताओं, अधिकारियों को धन्यवाद करते नजर आया। कुछ ऐसे ही रोचक किस्से…

शराब लवर्स के लिए 4 मई का दिन यादगार बन गया है। शराब के लिए सुबह से ही ठेकों के बाहर लंबी लाइनों में लोगों का भारी जमावड़ा रहा। इतनी लंबी लाइनों में फिर कौन लगाना चाहेगा, इसलिए कइयों ने तो दिल खोलकर शराब खरीदी।

अब उनके बिल इण्टरनेट पर वायरल हो रहे है। एक यूजर ने सोशल मीडिया पर बिल शेयर किया है। बिल के अनुसार, युवक ने 95 हजार से भी अधिक की शराब खरीदी है। साथ ही सोशल मीडिया पर #EconomyWarriors ट्रेंड कर रहा है।

पढि़ए-भारत का एक और बड़ा बैंक हुआ बंद, खाताधारकों का डूबा रुपया

दारू मिलने के बाद बहुतों का तो इंतजार का सब्र ही टूट गया और वहीं पीना चालू कर दिया। कई दिनों बाद एक साथ इतनी पी ली कि होश गंवा बैठे। बस फिर क्या था शुरू हुआ बोलबचन…देवांगिरी के बुजुर्ग शौकीन ने कहा कि वह प्रदेश के सभी अफसरों व राजनेताओं को शराब दुकानें खोलने के लिए धन्यवाद देते हैं।

Related News