Petrol and diesel rate update, 117वें दिन भी राहत , जानें अपने शहर का आज का रेट

img

Petrol Diesel Price 15th September : पेट्रोल-डीजल बेचने वाली कंपनियों की तरफ से आज फिर सुबह 6 बजे नए रेट जारी किए गए। आज भी पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel Price) की कीमतों में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला

Petrol Diesel Price 15th September: पेट्रोल-डीजल बेचने वाली कंपनियों की तरफ से आज फिर सुबह 6 बजे नए रेट जारी किए गए। आज भी पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel Price) की कीमतों में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है। देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल के लिए 96.72 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। महाराष्ट्र और मेघायलय को छोड़ राजस्थान, गुजरात, बिहार, मध्य प्रदेश ,उत्तर प्रदेश समेत सभी राज्यों में लगातार 117 दिन से कोई बदलाव नहीं हुआ है। देश में सबसे महंगा ईंधन राजस्थान के श्रीगंगानगर में है। श्रीगंगानगर की तुलना में पोर्टब्लेयर में पेट्रोल 29.39 रुपये सस्ता है, वहीं डीजल भी 18.50 रुपये सस्ता है। बता दें पोर्ट ब्लेयर में 84.10 रुपये है और डीजल ₹79.74 लीटर है।

आइए जानते हैं आगरा से लेकर अगरतला तक का रेट….

शहर का नाम पेट्रोल रुपये/लीटर डीजल रुपये/लीटर

आगरा 96.35 89.52
लखनऊ 96.57 89.76
पोर्ट ब्लेयर 84.1 79.74
देहरादून – 95.35 90.34
चेन्नई 102.63 94.24
बेंगलुरु 101.94 87.89
कोलकाता 106.03 92.76
दिल्ली 96.72 89.62
अहमदाबाद 96.42 92. 17
चंडीगढ़ 96.2 84.26
मुंबई 106.31 94.27
भोपाल 108.65 93.9
धनबाद 99.80 94.60
फरीदाबाद 97.49 90.35
गंगटोक 102.50 89.70
गाजियाबाद 96.50 89.68
गोरखपुर 96.76 89.94
श्रीगंगानगर 113.49 98.24
परभणी 109.45 95.85
गोरखपुर 96.58 89.75
रांची 99.84 94.65
पटना 107.24 94.04
जयपुर 108.48 93.72
अगरतला 99.49 88.44

ऐसे चेक करें अपने शहर का रेट

आप भी अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते है। इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं। बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं।

यह भी पढ़ें   Today’s headlines :नफरती भाषण पर चुनाव आयोग ने जताई लाचारी, एससीओ की शिखर बैठक आज से, नफरती भाषण पर चुनाव आयोग ने जताई लाचारी, पढ़ें मुख्य खबरें

Lucknow News : हिन्दी दिवस पर इण्डियन कॉफी हाउस में आयोजित संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह

Maharashtra में फिर घटी पालघर जैसी घटना, बच्चा चोर समझकर साधुओं को पीटा, Watch Video

Uttarakhand News : स्कूल में बाथरूम की छत गिरने से बच्ची की मौत, दो अन्य बच्चे घायल

Related News