img

www.upkiran.org

यूपी किरण ब्यूरो

लखनऊ।। लखनऊ यूनिवर्सिटी में आज से पीजी की काउंसलिंग शुरू। यह काउंसलिंग 22 जुलाई तक चलेगी। इस बार भी विभागीय स्तर पर ऑन कैंपस ऑनलाइन काउंसलिंग होगी।

एलयू के अधिकारियों ने बतया कि काउंसलिंग में इस बार सभी विषयों की रिपोर्टिंग विंडो सिर्फ 30 मिनट के लिए खोली जाएगी। जब रैंक कॉल की जाएगी उसके तीस मिनट के अंदर अभ्यर्थी को विभाग में रिपोर्ट करना होगा।

अगर अभ्यर्थी देर से आएंगे तो उन्हें रैंक के मुताबिक नहीं बल्कि बची हुई सीटों के आधार पर एडमिशन दिया जाएगा। ऐसे में देर से आने पर काउंसलिंग में शामिल न होने की जिम्मेदारी अभ्यर्थी की होगी।

इन विषयों की काउंसलिंग आज

17 जुलाई एमएससी, बायोकेमिस्ट्री, बॉटनी, माइक्रोबयॉलजी, प्लांट साइंस, केमिस्ट्री, फार्मास्यूटिकल केमिस्ट्री, फूड प्रोसेसिंग, जियॉलजी, मैथ्स,फिजिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स, रिनेवेबल एनर्जी, स्टैटिस्टिक्स, जूलॉजी, एमकॉम, एमए स्टैटिस्टिक्स व मैथ्स, एमसीए और मास्टर ऑफ पब्लिक हेल्थ।

इन विषयों की काउंसलिंग कल

18 जुलाई से एमएससी एमकॉम, एमए स्टैटिस्टिक्स व मैथ्स, एमसीए, मास्टर ऑफ पब्लिक हेल्थ ओबीसी व एससी/एसटी। एमए इकॉनमिक्स, एलएलबी, एलएलएम (ओपन कैटिगरी)। आचार्य, एमएससी बायोस्टैटिस्टिक, मास कम्युनिकेशन इन साइंस ऐंड टेक्नॉलजी, परशियन सभी कैटिगरी।

फोटोः प्रतीकात्मक

इसे भी पढ़ें

http://upkiran.org/5361

http://upkiran.org/5462

--Advertisement--