प्लीज IPL में इम्पैक्ट प्लेयर नियम बदलें, RCB के इस अहम खिलाड़ी ने की बड़ी मांग

img

RCB आईपीएल के सत्रहवें सीजन में संघर्ष कर रही है। फाफ डुप्लेसिस की अगुवाई वाली बैंगलोर केवल एक मैच जीतने में कामयाब रही है। आईपीएल में नया लागू हुआ इम्पैक्ट प्लेयर नियम काफी कारगर साबित हो रहा है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इस बात पर अफसोस जताया कि इस वजह से हरफनमौला खिलाड़ियों को कमतर आंका जा रहा है। इसी बीच बैंगलोर के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने इस नियम को बदलने की मांग की है।

सिराज ने सख्त लहजे में कहा, कृपया इम्पैक्ट प्लेयर नियम हटा दें...विकेट पहले से ही सपाट है जिससे गेंदबाजों का सिरदर्द बढ़ गया है। सिराज ने केकेआर के खिलाफ मैच से पहले ये बयान दिया। केकेआर ने बैंगलोर के सामने घुटने टेककर बैंगलोर के जख्मों पर नमक छिड़क दिया। आईपीएल का ये सीजन कई वजहों से ऐतिहासिक है। सनराइजर्स हैदराबाद ने बार-बार हाई स्कोर का रिकॉर्ड तोड़ा है। उन्होंने बैंगलोर के खिलाफ 287, मुंबई के खिलाफ 277 और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 266 रन बनाए।

इस पहले रोहित शर्मा ने भी कहा कि अगर हम प्रभावशाली खिलाड़ियों पर गौर करें तो इससे हरफनमौला खिलाड़ियों का नुकसान हो रहा है। मैं शिवम दुबे और वॉशिंगटन सुंदर की भावनाओं को समझ सकता हूं। उन्हें खुद को साबित करने का पर्याप्त मौका नहीं मिलता। ये आपके लिए अच्छा नहीं है।

Related News