पीएम ने कर दिया ऐलान, 4 मई से खुलेगा देश, खत्म होगा लॉकडाउन

img

नई दिल्ली॥ इटली धीरे-धीरे लॉकडाउन से बाहर निकलने की तैयारी कर रहा है, इटली में सबसे पहले कोविड-19 का मामला 21 फरवरी को सामने आया था। दरअसल इटली में 4 मई से दोबारा कारोबार खोलने की तैयारी की जा रही है।

संकट को रोकने के लिए इटली ने 10 मार्च को पूरे देश को लॉकडाउन कर दिया था। लेकिन अब इटली के पीएम ग्यूसेप कोंटे ने कोरोना संकट के बीच देशव्यापी लॉकडाउन में राहत को लेकर एक प्लान की घोषणा की है।

आपको बता दें कि इटली में मौत का आंकड़ धीरे-धीरे गिर रहा है। रविवार को 260 मौतों का आंकड़ा दर्ज किया है। एक महीने में एक दिन में मरने वालों की यह सबसे कम संख्या है। इससे पहले इटली में 14 मार्च को सबसे कम 175 लोगों की मौत हुई थी। शनिवार को इटली में 415 मौतें हुई थीं। बता दें, अमेरिका के बाद इटली में सबसे अधिक मौतें हुई हैं। इटली में अब तक 26,644 लोगों की मौत हुई है।

पढ़िएःरमजान में सऊदी अरब ने लिए दो ऐतिहासिक फैसले, दुनियाभर में जमकर हो रही तारीफ

पीएम कोंटे ने कहा कि पार्क और सार्वजनिक उद्यान फिर से खुल जाएंगे, लोगों को अपने घरों से 200 मीटर से अधिक दूरी पर जॉगिंग और बाइक से आने-जाने की परमिशन होगी। बता दें, इटली में फेज-2 का लॉकडाउन 3 मई को समाप्त हो रहा है।

Related News