PM Modi gov : अब हर महीने सरकार देगी 5000 रूपये, 4 करोड़ लोगों ने कराया registration

img

Atal Pension Yojana Latest Update: साल 2015 में शुरू हुई अटल पेंशन योजना के सब्‍सक्राइबर्स की संख्‍या बढ़कर 4 करोड़ के पार पहुंच गई है। सरकार की इस योजना में हर महीने एक न‍ियम राश‍ि जमा करने पर आपको 60 साल के बाद पेंशन म‍िलने लगती है।

Atal Pension Yojana: हर इंसान का सपना होता है बुढ़ापे में सुकून भरी ज‍िंदगी जीना। घर से लेकर बाहर तक सब काम सेटल हो और खर्च के ल‍िए क‍िसी तरह की च‍िंता न हो। अगर आप भी ऐसी ही लाइफ चाहते हैं तो अटल पेंशन योजना आपके काम आ सकती हैंं। रिटायरमेंट के बाद सिक्योर लाइफ की चाहत रखने वाले में न‍िवेश कर सकते हैं। यहां न‍िवेश करने से आपको हर महीने 5 हजार रुपये की पेंशन म‍िल सकती है।

इस साल एक करोड़ लोगों ने खुलवाया अकाउंट

अब तक इस योजना से 4 करोड़ से ज्‍यादा सब्सक्राइबर्स जुड़ चुके हैं। योजना से जुड़ने वालों के आंकड़े साल दर साल बढ़ रहे हैं। पेंशन फंड नियामक (PFRDA) के अनुसार फाइनेंश‍िय ईयर 2021-22 में 99 लाख से ज्यादा (करीब 1 करोड़) लोगों ने APY अकाउंट खुलवाया है।

4 करोड़ से पार पहुंची सब्सक्राइबर्स की संख्या

इसके बाद 31 मार्च 2022 तक योजना के सब्सक्राइबर्स की संख्या बढ़कर 4.01 करोड़ पहुंच गई है। आपको बता दें इस योजना को सरकार की तरफ से 2015 में लॉन्‍च क‍िया गया था। 2018-19 में इस योजना से 70 लाख सब्सक्राइबर्स जुड़े थे। इसके बाद 2020-21 में योजना से 79 लाख लोग जुड़े। अब 2021-22 में योजना से जुड़ने वालों का आंकड़ा एक करोड़ के पार हो गया है।

क‍िसके ल‍िए फायदेमंद है योजना

मोदी सरकार ने अटल पेंशन योजना (APY) को असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को ध्यान में रखकर शुरू क‍िया था। लेकिन बाद में इसमें बदलाव क‍िया गया और अब 18 से 40 साल तक का कोई भी भारतीय नागरिक इसमें रज‍िस्‍ट्रेशन करा सकता है। आप अटल पेंशन योजना से बैंक या पोस्‍ट ऑफ‍िस के खाते के माध्‍यम से जुड़ सकते हैं।

हर महीने 5000 रुपये की पेंशन

इस योजना में 60 साल की उम्र के बाद पेंशन मिलना शुरू हो जाता है। इसमें आपको क‍ितना न‍िवेश करना है, आपकी उम्र पर न‍िर्भर करता है। APY में हर महीने आपको कम से कम 1,000 रुपये और अधिकतम 5,000 रुपये मासिक पेंशन म‍िलती है।

हर महीने जमा करने होंगे इतने रुपये

इस योजना में ज‍ितनी जल्‍दी न‍िवेश शुरू कर देते हैं आपको उतना ही ज्‍यादा फायदा होगा। 18 साल की उम्र में योजना से जुड़ने के ल‍िए आपको 60 साल की उम्र तक हर महीने 210 रुपये जमा करने हैं। इससे आपको 60 साल की उम्र के बाद हर महीने 5000 रुपये म‍िलेंगे। इसी तरह 1000 रुपये की पेंशन के लिए 42 रुपये, 2000 रुपये मंथली की पेंशन के लिए 84 रुपये, 3000 रुपये की पेंशन के ल‍िए 126 रुपये और 4000 रुपये की पेंशन के लिए 168 रुपये हर महीने जमा करने होंगे।

CBSE Result 2022 Class 12th Declared: सीबीएसई 12वीं छात्राओ का परीक्षा परिणम घोेषित

Mika Di Vohti: स्वयंवर का आखिरी पड़ाव, क्या मिल गई मीका को अपनी वोटी….

UP goverment : उत्‍तर प्रदेश के डेढ़ दर्जन Ips अफसरों को मिली नई तैनाती

 

Related News