इंस्टा पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए लोग हर सीमा लांघ जाते हैं. कई नियमों को ताक पर रील्स बनाते हैं तो कुछ अपनी जान की बाजी भी लगाने को तैयार हैं. ऐसा ही एक घटना राजस्थान के कोटा से प्रकाश में आई, जहां एक 22 वर्षीय युवक देसी पिस्टल के साथ चाय की दुकान पर रील्स बना रहा था, फिर एक दम से ट्रिगर दब गया और गोली उसके सीने में लग गई, जिससे उसकी जान चली गई।
प्रकर में पुलिस ने बताया कि कोटा में 22 वर्षीय युवक अपने मित्र संग चाय की टपरी पर हाथ में देसी पिस्टल लेकर रील्स बना रहा था. उसी वक्त ट्रिगर दबने से गोली सीने में लग गई, जिसमें युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान झालावाड़ जनपद के रहने वाले यशवंत नागर के रूप में हुई है, जो आर्ट्स में स्नातक कर रहा था और कोटा में रह रहा था।
बता दें कि ये वारदात दोपहर करीब तीन बजे घटी जब नागर महावीर नगर एक्सटेंशन में महर्षि गौतम भवन के नजदीक एक चाय की दुकान पर देशी पिस्टल के साथ रील बना रहा था. डीएसपी मनीष शर्मा ने कहा, "युवक को घायल अवस्था में आनन फानन न्यू मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
--Advertisement--