img

झारखंड ।। इस समय पुरे देश में लोकसभा चुनाव को लेकर हर पार्टी की तरफ से जोर शोर की तैयारियां चल रही है। चुनावी माहौल में पीएम मोदी वाइब्रेंट गुजरात समिति में भाग लेने के लिए मोदी जी इस समय गुजरात में है।

गुजरात में मोदी ने अपने दौरे से पहले अहमदाबाद शापिंग फेस्टिवल का भी उद्घाटन किया है। इस शापिंग फेस्टिवल में मोदी ने शापिंग भी की। यहाँ से मोदी ने अपने लिए एक जैकेट खरीदी और स्वयं ही उसका भुगतान किया और उन्होंने उसका भुगतान भी कार्ड के माध्यम से किया।

पढ़िए- 2019 चुनाव से पहले मोदी सरकार के लिए आई बुरी खबर, जानकर आ सकता है गुस्सा

ये फेस्टिवल दुबई फेस्टिवल शापिंग के आधार पर बनाई गई है। इस शापिंग फेस्टिवल का उद्घाटन करने के बाद मोदी इसके पहले ग्राहक भी बने। एक स्टाल के मालिक ने मोदी जी को कई प्रकार की जैकेट दिखाई जिसमे से उन्होंने एक जैकेट पसंद करके उसकी खरीददारी की और उसका भुगतान उन्होंने अपने रुपे कार्ड से किया।

आपको बता दें कि उस स्टाल के मालिक ने उस जैकेट पर 20 प्रतिशत की छुट भी दी।पीएम मोदी जी ने यह जैकेट 3000 रूपये में खरीदी है। स्टाल के मालिक भीखा भाई जोशी ने बताया कि पीएम मोदी ने जैकेट के बारे में पूरी जानकारी हांसिल की और पेमेंट के सिस्टम के बारे में भी पूंछा।

आपको बता दें कि यहाँ पर उन्होंने ग्लोबल ट्रेड शो का भी उदघाटन किया।दोस्तों इस शो का आयोजन 2 लाख वर्ग मीटर क्षेत्रफल में किया गया है। उसके बाद मोदी अहमदाबाद पहुंचकर सरदार बल्लभ भाई पटेल आयुर्विज्ञान एवं अनुसंधान संस्थान का भी उद्घाटन किया। ये अस्पताल नगर निगम अहमदाबाद द्वारा बनाया गया है।

फोटो- फाइल