गांधीनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने आज बुधवार को गुजरात के गांधीनगर में डिफेंस एक्सपो 2022 का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने भारत-पाकिस्तान बॉर्डर के पास दीसा में एक नए एयरबेस की नींव भी रखी। इस अवसर पर उन्होंने कि यह नया एयरबेस देश की सुरक्षा के लिए एक प्रभावी केंद्र साबित होगा। उन्होंने कार्य्रकम में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए ये भी कहा कि गुजरात भारत में रक्षा का केंद्र बनेगा और भारत की सुरक्षा में अहम भूमिका निभाएगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने अपना संबोधन में कहा कि “मैं स्क्रीन पर देख रहा था कि दीसा के लोग नए हवाई क्षेत्र के निर्माण को लेकर उत्साहित थे। यह हवाई क्षेत्र एक प्रमुख भूमिका निभाएगा और देश की रक्षा में इसकी अहम भूमिका होगी। बता दें कि दीसा इंटरनेशनल बॉर्डर से केवल 130 किमी दूर है। ऐसे में अगर हमारी सेना विशेष रूप से हमारी वायु सेना दीसा में मोर्चा संभालती है तो हम पश्चिमी तरफ से आने वाले किसी भी खतरे का बेहतर जवाब दे पाएंगे।” हालांकि उन्होंने अपने संबोधन में पाकिस्तान का नाम नहीं लिया। (PM Modi)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने ये भी कहा कि यह पहला ऐसा ‘डिफेंस एक्सपो’ है, जिसमें केवल भारतीय कंपनियां प्रतिभाग कर रही हैं। उन्होंने कहा, ”अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा के साथ-साथ मुक्त व्यापार के लिए समुद्री सुरक्षा आज दुनिया की प्राथमिकता बन रही है।” ‘भारतीय रक्षा उत्पादों का निर्यात बीते आठ वर्षों में आठ गुना अधिक बढ़ गया है। उन्होंने बताया कि रक्षा बल 101 वस्तुओं की एक सूची जारी करेंगे जिनके आयात पर प्रतिबंधित लगाया जाएगा, इसके साथ ही रक्षा क्षेत्र के 411 साजो-सामान व उपकरण ऐसे होंगे जिन्हें भारत में ही बनाया जाएगा।’ (PM Modi)
Shahid Mehmood को वैश्विक आतंकी घोषित करने में बाधक बना चीन, इस प्रस्ताव पर लगाई रोक
Bumper Discount: 1499 रुपये में घरेलू फ्लाइट, विदेशी उड़ान भी हुई सस्ती
--Advertisement--