img

रुद्रप्रयाग। इस साल दीपावली के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के केदारनाथ धामा आने की चर्चा तेज हो गई है। बताया जा रहा है कि छोटी दीपावली के शुभ मुहूर्त पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ धाम आकर बाबा के दर्शन कर सकते हैं। बीते दिनों केदारनाथ धाम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दौरे को भी पीएम मोदी के आगमन से जोड़कर देखा जा रहा है। बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2018 में भी दीपावली के मौके पर केदारनाथ धाम में आकर पूजा अर्चना की थी।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री (PM Narendra Modi)  बनने के बाद से लेकर अब तक पीएम मोदी पांच बार बाबा केदारनाथ के दर्शन कर चुके हैं। इस बार ये उनका 6वां केदारनाथ का दौरा होगा। हालांकि प्रशासन अभी इस प्रस्तावित दौरे को लेकर कुछ स्पष्ट नहीं बता रहा है लेकिन प्रशासन, प्रधानमंत्री मोदी के दौरे को लेकर तैयारियों में मशगूल नजर आ रहा है। केदारनाथ की विधायक शैलारानी ने बताया कि पीएम मोदी केदारनाथ आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि यात्रा व्यवस्थाओं में जो भी कमी है , उसे लेकर वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi)  से बात करेंगी।

कल महाकाल लोक का किया लोकार्पण

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) कल यानी मंगलवार को मध्य प्रदेश के उज्जैन दौरे पर थे। यहां उन्होंने महाकाल लोक के प्रथम चरण का लोकार्पण किया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  (PM Narendra Modi) ने जनता को संबोधित करते हुए बाबा केदारनाथ के विकास का भी जिक्र किया था। उनके इस भाषण का वीडियो मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने ट्विटर हैंडल से भी शेयर किया है। अपने भाषण में पीएम मोदी ने कहा था कि उत्तराखंड में बाबा केदारनाथ के आशीर्वाद से केदारनाथ-बद्रीनाथ तीर्थ क्षेत्र में विकास के नए अध्याय लिखे जा रहे हैं। (PM Narendra Modi)

Airtel 5G Plus इन आठ शहरों में हुआ लॉन्च, आप ऐसे उठा सकते हैं लाभ

Murder Or Suicide: दुमका में एक और नाबालिग लड़की का शव मिला, 5 दिन से थी लापता

--Advertisement--