PMC बैंक स्कैम ने छिन ली छठी जिंदगी, एक और अकाउंट होल्डर की हार्टअटेक से मौत

img

नई दिल्ली॥ पंजाब एंड महाराष्ट्र बैंक घोटाला के सामने आने के बाद उसके खाताधारकों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बैंक के एक और अकाउंट होल्डर की गुरुवार को मौत हो गई है। बैंक के खाताधारक की ये छठी मौत है। केशुमल हिंदुजा नाम के पीएमसी बैंक के खाताधारक पैसे फंसे होने की वजह से तनाव में थे।

बताया जा रहा है कि इसी कारण उन्हें दिल का दौरा पड़ा और उनकी मौत हो गई। केशुमल हिंदुजा के लाखों रुपए पीएमसी बैंक में फंसे हुए थे। वे इन पैसों को निकाल नहीं पा रहे थे। केशुमल बीमार थे और इलाज के लिए उनके पास पैसे नहीं थे। लगभग 40 दिनों से आरबीआई ने इस बैंक से पैसे की निकासी पर आंशिक रोक लगा रखी है। अकाउंट होल्डर एक तय राशि से ज्यादा पैसे नहीं निकाल सकते है।

पढि़ए-एक साथ 7000 लोगों को निकालने जा रही है ये IT Company, नाम जानकर उड़ जाएंगे होश

पीएमसी बैंक के करीब 16 हजार खाताधारक को इस बात की चिंता सता रही है कि उनका पैसा सुरक्षित है या नहीं। इसी के कारण लोगों को तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि बैंक ग्राहक की मौत और पैसे की निकासी पर अभी तक आरबीआआई की तरफ से कोई बयान नहीं आया है। इसके पहले 21 अक्टूबर को सदरंगनी नाम की एक वृद्ध महिला की हार्टअटैक से ही मौत हो गई थी। फट्टोमल पंजाबी और संजय गुलाटी की हार्ट अटैक से मौत की बात सामने आई।

वहीं वरसोवा इलाके में रहने वाली 39 वर्षीय एक डॉक्टर जो कि पीएमसी की खाताधारक भी थीं की आत्महत्या का मामला सामने आया। वहीं मुरलीधर ढर्रा नाम के एक 83 वर्षीय वृद्ध की मौत की भी खबर समाने आई थी।

बीते 24 सितंबर को भारतीय रिजर्व बैंक ने नोटिस जारी कर बैंक पर छह महीनों के लिए लेनदेन समेत कई तरह का प्रतिबंध लगा दिया था। जिसके मुताबिक न तो बैंक कोई नया लोन जारी कर सकता है और न ही इसका कोई ग्राहक 25,000 रुपये से अधिक की निकासी कर सकता था।

इस मामले में कई गिरफ्तारियां हुई हैं और प्रवर्तन निदेशालय हाउसिंग डेवलपमेंट एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड से संबंधित अन्य कंपनियों के बारे में जांच कर रहा है। रिजर्व बैंक ने 3 अक्टूबर को पीएमसी बैंक के ग्राहकों के लिए कैश निकालने की सीमा 10,000 रुपये से बढ़ाकर 25,000 रुपये कर दी थी।

लेकिन बाद में इसमें फिर तब्दीली की गई और विदड्रॉल रकम की सीमा बढ़ाकर 40 हजार कर दी गई। जिससे वर्तमान में पीएमसी बैंक के ग्राहक अपने खाते से 40,000 रुपये तक निकाल सकते हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक डिपॉजिटर्स के हित और बैंक का रिवाइवल पहली प्राथमिकता है।

Related News