img

कानपुर। जनपद में पुलिस की कार्यप्रणाली पर एक के बाद एक कई बार सवाल खड़े हो रहे हैं। ऐसा ही मामला एक बार फिर से कानपुर पुलिस की शर्मसार करने वाली तस्वीर सामने आई हैं।
Raids without women police in gym

युवती का नाकाब हटाकर बनाया वीडियो

 
दरअसल, फर्जी सेक्स रैकेट की सूचना पर बजरिया थाना पुलिस बिना महिला सिपाही के ही सिविलियन लोगों को साथ में लेकर छापेमारी करने पहुंच गयी। यही नहीं हद तो तब हो गयी जब पुलिस के सामने ही सिविलियन लोग वहां मौजूद युवती और युवक से मारपीट तक करते रहे। पुलिस भी अपनी सारी हदें भूल गयी और युवती का नाकाब हटाकर उसका वीडियो बनवाती रही और वायरल कर दिया।

सारे नियम कानून भूल गयी

बजरिया थाना क्षेत्र में देर रात पुलिस सिविलियन लोगों के साथ एक जिम में फर्जी सेक्स रैकेट की सूचना पर छापा मारने पहुंच गयी। इस दरमियान वो सारे नियम कानून भूल गयी। युवती का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। वहां मौजूद लोगों ने पुलिस के सामने ही मारपीट की और पुलिस तमाशबीन बनी रही।

डीआईजी और क्षेत्राधिकारी त्रिपुरारी पाण्डेय बोले

पूरा मामला मीडिया के सामने आने के बाद डीआईजी डॉ. प्रीतिंदर सिंह हर बार की तरह रटा-रटाया बयान देते हुए कहा कि पूरे प्रकरण की जांच क्षेत्राधिकारी सीसामऊ त्रिपुरारी पांडेय को सौंपी गयी है। पुलिस की मौजूदगी में युवक से मारपीट करना गलत बात है अगर तहरीर मिलती है तो दोषियों पर कार्रवाई अमल में लायी जाएगी। 
 
क्षेत्राधिकारी त्रिपुरारी पाण्डेय का कहना है कि सोशल मीडिया में वायरल वीडियो को चेक किया जा रहा है। इसमें यह भी देखा जाएगा कि कौन-कौन सिविलियन साथ गए थे और किसने अभद्रता की है। अगर उनके खिलाफ भी कोई तहरीर मिलती है तो विधिक कार्रवाई की जाएगी।  

--Advertisement--