पुलिस को भनक तक नहीं, 500 अफसरों ने मारा कई वरिष्ठ नेताओं के ठिकानों छापा

img

नई दिल्ली॥ छत्तीसगढ़ राज्य की कैपिटल में गुरुवार सुबह इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम ने चीफ सेक्रेटरी, रायपुर मेयर सहित कई नताओं और कारोबारियों के 100 से अधिक अड्डों पर दबिश दी है। जांच में दिल्ली से आई 500 अफसर व 200 सेंट्रल फोर्स की टीम जांच में जुटी हुई है। सुबह करीब 7 बजे से रेड की कार्रवाई जारी है।

सूत्रों ने बताया कि बड़े इनपुट केंद्रीय जांच एजेंसी की टीम को मिली थी, जिसके आधार पर ही ये कार्रवाई की गई है। बताया जा रहा है छापेमारी के बाद कई चौकाने वाले खुलासे हो सकते है। फिलहाल रायपुर में 100 से अधिक ठिकानों पर अभी इनकम टैक्स विभाग की कार्रवाई चल रही है। 500 से ज्यादा आईटी के अधिकारी, जिसमें सेंट्रल, जीएसटी और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के अफसर शामिल हैं। अभी भी अफसरों का निरंतर आना व्यापारियों के ठिकानों पर जारी है।

ऐसा बताया जा रहा है कि राज्य की इंटेलीजेंस के पास इसकी खबर थी कि सेंट्रल स्तर पर कई दिग्गजों को सर्विलांस पर रखा गया है। लेकिन इसके बावजूद उन्हें छापे की भनक तक नहीं लगी। छापे को इतना गोपनीय रखा गया था कि यहां की पुलिस को भी इसकी सूचना नहीं थी। बताया जा रहा है कि आईटी की टीम ने शिकायत के बाद ये कार्रवाई की गई है।

पढि़ए-आर्मी पर हुआ जानलेवा हमला, विद्रोहियों ने पार की सारी हदें, 34 सैनिकों को उतारा मौत के घाट

Related News