img

नई दिल्ली।। देश की राजधानी दिल्ली के रोहिणी इलाके में पुलिस ने रेड मारकर एक सेक्स-रैकेट का खुलासा किया है। दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश पर गठित स्पेशल टीम ने विजय विहार स्थित एक आश्रम पर रेड मारी। इस छापे-मारी के दौरान आश्रम से जुड़े दो संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया है।

www.upkiran.org

दिल्ली हाई-कोर्ट के आदेश पर पहुंची पुलिस की इस टीम में दिल्ली महिला आयोग की अध्य्क्ष स्वाति मालीवाल भी मौजूद थीं। इस मामले में हुई हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान स्पेशल टीम ने आश्रम में की गई रेड पर कोर्ट को रिपोर्ट सौंपी। कोर्ट ने इस प्रकरण की सीबीआई जांच के आदेश दे दिए हैं।

34 किलो गांजे के साथ दो युवक गिरफ्तार, सेक्स रैकेट से जुड़े हो सकते हैं तार

इस मामले को लेकर कुछ पीड़ित परिवार वालों ने शिकायत की थी जिसपर यह छापेमारी की कार्रवाही की गई थी। शिकायतकर्ताओं ने आरोप लगाये थे कि बाबा आश्रम में बच्चियों का यौन शोषण कर रहा है।

नोएडा के सेक्टर 15 में चल रहा था सेक्स-रैकेट, पुलिस ने मारा छापा तो…

ढोंगी बाबा वीरेंद्र देव दीक्षित के साथ आश्रम से एक महिला और चौकीदार को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस को आश्रम के कमरों से बड़ी मात्रा में दवाईयां और खाली सिरिंज मिली हैं।

लखनऊ में मसाज पार्लर की आड़ चल रहा था सेक्स रैकेट, पुलिस ने मारा छापा

दिल्ली महिला आयोग के साथ जब हाईकोर्ट की स्पेशल टीम भी देर रात ढोंगी बाबा के डेरे पर पहुंची तो काफी देर तक उन्हें आश्रम के अंदर जाने की मशक्कत करनी पड़ी। काफी देर तक जब आश्रम का दरवाज़ा खटखटाया गया तब जाकर आश्रम का गेट खुला।

सैलून में चल रहा था सेक्स रैकेट, पुलिस ने इस तरह दबोचा की लड़कियां सन्न रह गईं

खुद को भगवान कहने वाला ढ़ोंगी कथित बाबा वीरेंद्र दीक्षित पुरे देश में अपने आश्रम की शाखायें चलाता है। यहां आने वाली महिलाओं को ये ढोंगी बाबा गोपियां कह कर संबोधित करता था।

फोटो: फाइल

इसे भी पढ़िए़

High-Profile Sex-Racket ÓñòÓñ¥ Óñ¬Óñ░ÓÑìÓñªÓñ¥Óñ½Óñ¥ÓñÂ, Óñ¿Óñ¥Óñ«ÓÑÇ Óñ╣ÓÑïÓñƒÓñ▓ Óñ©ÓÑç Óñ░ÓñéÓñùÓÑç Óñ╣Óñ¥ÓñÑ Óñ¬ÓñòÓÑ£ÓÑÇ ÓñùÓñ»ÓÑÇÓñé 2 Actress, ÓñÅÓñò Óñ░Óñ¥Óññ ÓñòÓñ¥ Óñ▓ÓÑçÓññÓÑÇ ÓñÑÓÑÇÓñé…