पुलिस ने पेश की मानवता की मिसाल: ढाई किमी तक शव कंधे पर रखकर पार की नदी, अब हो रही तारीफ़

img

महराजगंज। उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में पुलिस का एक ऐसा चेहरा नजर आया है जिसने पुलिस को लेकर उनकी सोच को बदल दिया। यहां पुलिस कर्मियों ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए एक वृद्धा की लाश को कंधे पर उठाकर ढाई किलोमीटर तक पैदल चलकर वाहन तक पहुंचाया।

Policemen

बताया जा रहा है कि महराजगंज में चारों तरफ नदी से घिरे पुरंदरपुर क्षेत्र के ग्राम टेढ़ी के आनंदनगर टोला में आग से जलकर एक वृद्धा की मौत हो गई थी। उस गांव तक वाहन जाने का कोई रास्ता नहीं था। ऐसे में पुलिसकर्मी ने बिना किसी ग्रामीण का सहयोग लिए खुद ही शव को कंधे पर लादकर वाहन तक ले गए। पुलिसकर्मियों का ये फोटो और वीडियो वायरल होने के बाद अब उनकी हर तरफ सराहना हो रही है। जिले के पुलिस अधीक्षक कौस्तुभ कुमार ने भी बिना देर किये इस टीम को पांच हजार रुपये का पुरस्कार दे दिया।

ये है पूरा मामला

महराजगंज जिले में भीषण आग की चपेट में आकर एक 75 वर्षीय महिला शिवरजी की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने देखा कि गांव तक गाड़ी नहीं आ सकता तो पुलिसकर्मियों ने खुद वृद्धा के शव को अपने कंधों पर उठाया और ढाई किलोमीटर तक पैदल चलकर गाड़ी के पास पहुंचे और पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

बताया जा रहा है कि जनपद में आग ने इस बार इस कदर कहर बरपाया है कि किसानों की हजारों एकड़ फसल खेतों में ही जल कर खाक हो गई है। हर रोज हो रही आग की घटनाओं की वजह से दमकल की गाड़ियां भी कम पड़ने लगी हैं।

Related News