इस देश के चारों प्रांत में  चार महिने बाद शूरू हो रहा है पोलियो कैंपन

img

इस्लामाबाद, 21 सितम्बर, यूपी किरण सोमवार से पाकिस्तान के चारों प्रांत पंजाब, सिंध, खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान में पोलियो कैंपेन शुरू किया गया। यह कैंपेन 4 महीने के बाद शुरू हो रहा है जो कोविड-19 के कारण बंद कर दिया गया था। इसमें 5 साल से कम के 40 मिलियन बच्चों को इम्यून करने का लक्ष्य रखा गया है। इसमें 2,70,000 वैक्सीन देने वालों को जिम्मेदारी सौंपी गई है ताकि वह घर-घर जाकर जाकर बच्चों को पोलियो से इम्यून कर सकें।

इन वैक्सीन देने वालों को अलग से ट्रेनिंग दी गई है ताकि ये कोविड-19 में भी घर घर जाकर बच्चों को वैक्सीन दे सकें। पुलिस और अन्य कानून पालन करवाने वालों को भी हिदायत बरतने को कहा गया है ताकि इन वॉलिंटियर्स पर कोई हमला ना करें। कोऑर्डिनेटर ने कहा कि वालंटियर को कोरोना से संबंधित एसओपी को अच्छे से पालन करने का निर्देश दिया गया है।

 

Related News