
यूपी किरण ऑनलाइन, खबरों की Update पाने के लिए Facebook पेज LIKE करें.
लखनऊ ।। भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने संकेत दिया कि वो अगला लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी छोड़ सकते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बिहार के पटना साहिब से सांसद शत्रुघ्न सिन्हा किसी दूसरी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं। उन्होंने ये भी कहा कि वो पटना साहिब सीट से ही चुनाव लड़ेंगे जहां से वो इस समय सांसद हैं। सूत्रों की माने तो अगर वह निर्दलीय पार्टी से चुनाव नहीं लड़ेंगे तो वह सपा का दामन थाम सकते है।
पढ़िए- बीजेपी के ‘शत्रू’ ने लालू यादव से की मुलाकात, कहा जनता का…
पढ़िए- PM मोदी के इस करीबी सांसद ने लालू के परिवार से की मुलाकात, पार्टी में हो सकते हैं शामिल
शत्रुघ्न सिन्हा ने आगे कहा कि अगले चुनाव में अगर मुझे निर्दलीय उम्मीदवार के तौर भी लड़ना पड़े तो मुझे फर्क नहीं पड़ता है। उन्होंने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव (2014) में भी इस तरह की अफवाह थी कि मुझे BJP से टिकट नहीं मिलेगा। जब उनसे पूछा गया कि क्या उनके साथ पार्टी में खराब बर्ताव हुआ है तो उन्होंने हां में उत्तर दिया।