इस अदालत में दर्ज हुई चीन के राष्ट्रपति के खिलाफ शिकायत, Corona Virus बनाकर पूरी दुनिया में फैलाने का आरोप

img

नई दिल्ली॥ Corona Virus ने पूरे विश्व में कहर ढा रखा है। विश्व भर में सवा लाख से ज्यादा लोग Corona Virus के चपेट में हैं और 6500 से ज्यादा की मौत हो चुकी है। चीन के वुहान सिटी में पनपा कोरोना करीबन 120 देशों में पहुंच चुका है। इण्डिया में भी इस बीमारी के 100 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। साथ ही देश में Corona Virus के पीड़ितों की संख्या दिनो-दिन बढ़ती जा रही है।

एक रिपोर्ट के अनुसार, इण्डिया में Corona Virus के 107 मामले सामने आए हैं और 2 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं यूपी में कोरोना के 13 मामले सामने आए हैं। इसके बाद योगी सरकार नया आदेश दिया है कि आगरा, नोएडा गाजियाबाद, लखनऊ सहित 11 जिलों में मॉल, सिनेमा, क्लब, 31 मार्च तक बंद रहेंगे। इन सब के बीच एक खबर और सामने आ रही है जिसने सभी को हैरत में डाल दिया है।

दरअसल, मुजफ्फरपुर अदालत में चीन के प्रेसिडेंट शी चिनफिंग और राजदूत सन बेई डोंग के विरूद्ध शिकायत दर्ज हुई है। इन पर आरोप लगा है कि इन्होंने Corona Virus बनाकर इसे पूरी दुनिया में फैलाया है। Corona Virus की सहायता से इनका मकसद पूरे विश्व को डराना और दहशत में डालना है।

पढि़ए-चीन से पैदा हुआ मौत का वायरस फिर भी दुनिया कर रही है चीन तारीफ, जानें वजह

आपको बता दें कि प्रेसिडेंट शी चिनफिंग के विरूद्ध ये शिकायत अधिवक्ता सुधीर ओझा ने किया है। सुधीर ने बताया कि शी चिनफिंग ने जानबूझकर साजिश के अंतर्गत Corona Virus बनावाया है। इनका मकसद पूरे विश्व को दहशत कायम करने का है। जिसके चलते मैंने आईपीसी की 269,270,109,120 B के अतंर्गत केस दर्ज कराया है। सुधीर ने बताया की अदालत ने मेरे द्वारा की शिकायत को मंजूर कर लिया है। अदालत ने सुनवाई की अगली तारीख 11 अप्रैल 2020 रखी है।

Related News