चीन से पैदा हुआ मौत का वायरस फिर भी दुनिया कर रही है चीन तारीफ, जानें वजह

img

बीजिंग॥ पूरे विश्व में Corona का आतंक है, इससे डेढ़ लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। जबकि 6,000 अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। आपकी सूचना के लिए बता दें कि ये मौत का वायरस की चाइना देश के वुहान के एक लैब में बनाया गया था। जिसने पूरे विश्व में तबाही मचा रखी है लेकिन इसी बीच पूरा संसार उस चीन की प्रशंसा कर रहा है।

इसी बीच यूएस और चीन में तनातनी देखने को मिली थी। दरअसल, Corona संक्रमण का विश्व के 70 देशों में तेजी से फैल गया है। चीन में तबाही मचाने के बाद वायरस का प्रभाव अपेक्षाकृत वहां कम हो गया है। इसी बीच चीन ने विश्व के साथ महामारी रोकथाम अनुभव साझा किया है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने तारीफ की है।

खबर के अनुसार 13 मार्च को चीन-मध्य व पूर्वी यूरोप महामारी नियंत्रण विशेषज्ञ वीडियो सभा का आयोजन हुआ था। इसमें चीनी विशेषज्ञों ने 17 मध्य व पूर्वी यूरोपीय देशों को महामारी की रोकथाम संबंधी अनुभवों का परिचय दिया। इसके बाद कई देशों ने चीन की तारीफ की है। सर्बिया सरकार के सहायक सचिव डैनियल निकोलिक ने कहा कि चीन के अनुभव साझा करने से हमें ये पता है कि ये भूमंडलीकरण का दूसरा स्वरूप है।

पढ़िए-Corona Virus के आतंक के बीच फैली ‘संसार का अंत” होने की खबर, NASA ने बताया सच

इतना ही नहीं चीनी डॉक्टर समूह ने 13 मार्च को डॉक्टरों के साथ महामारी की रोकथाम के लिए इटली पहुँचा है। इटली के विदेश मंत्री ल्यूगी दी माएयो ने चीनी विशेषज्ञों ने इटैलियन रोगियों की जान बचाने के लिए सहायता सामग्री भी पहुंचाई है। तो वहीं दूसरी ओर, ईरान ने चीनी शोधकर्ताओं के अनुभव से होम सेपरेशन, पर्यटन प्रतिबंध और वगार्कार कक्ष हॉस्पिटल का निर्माण करने आदि उपाय अपनाए जा रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार, ईरानी चिकित्सा मंत्रालय के प्रवक्ता किन्यौस जहानपुर ने कहा कि चीनी विशेषज्ञ दल के आने और उनके अनुभव हमारे लिए मूल्यवान हैं, हमें चीन का अनुभव सीखने की आवश्यकता है जिससे वायरस पर नियंत्रण किया जा सके।

Related News