बापू को श्रद्धांजलि देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहुंचे राजघाट

img
नई दिल्ली, 02 अक्टूबर यूपी किरण। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 151वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राजघाट पहुंचे। उन्होंने महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए और सर्वधर्म प्रार्थना में शामिल हुए।
     
इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी विजय घाट पहुंचे, जहां उन्‍होंने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्‍त्री की समाधि पर उन्‍हें श्रद्धांजलि अर्पित की। शास्त्री जी के दोनों पुत्र भी श्रद्धासुमन अर्पित करने विजयघाट पहुंचे। प्रधानमंत्री मोदी ने लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि वे विनम्र लेकिन दृढ़निश्चयी थे। उन्होंने पूरा जीवन और मरण देश को अर्पित कर दिया। पूरा देश उन्हें गर्व के साथ याद कर रहा है। इस मौके पर भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीपीबी) बैंड ने गांधी स्मृति में “रघुपति राघव राजा राम…” की धुन बजाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी।
Related News