उत्तराखंड में टोल प्लाजा का विरोध तेज, प्रीतम पहुंचे समर्थन देने

img

ऋषिकेश॥ नेपाली फार्म पर स्थापित किए जा रहे टोल प्लाजा के विरोध में सर्वदलीय धरना जारी है। सोमवार को यहां प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह पहुंचे। उन्होंने आंदोलन का समर्थन किया।

plaza intensified, Pritam reached

प्रीतम सिंह ने कहा कि इस कोरोना काल में लोगों का रोजगार छिन गया है। आर्थिक स्थिति दयनीय हो गई है। यह राज्य की भाजपा सरकार को नहीं दिखाई दे रहा। वह आमजन की जेब पर डाका डालने के लिये नये-नये टैक्स के नाम पर वसूली करने पर लगी है। यह टोल प्लाजा गैरकानूनी है। 60 किलोमीटर से कम दूरी पर स्थापित करने का कोई मतलब नहीं है।

इस मौके पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कि बहादराबाद व डोइवाला का टोल प्लाजा सरकार ने आम जनता के पैसे से बनाया है। आमजन के पैसे से बने टोल से आमजन से ही टोल वसूली का काम कर रही है। हाईवे प्राधिकरण के लोग लगातार दिग्भ्रमित कर रहे हैं। इसमें सांसद व विधायक सहित प्रदेश सरकार की मिलीभगत है।

धरने में पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण, डा. के एस राणा, राजपाल खरोला, विजय सारस्वत, समिति संयोजक संजय पोखरियाल, कनक धनाई, गोकुल रमोला, सतीश रावत, आरेन्द्र शर्मा, लाल चन्द शर्मा, राजेन्द्र शाह, भगवती सेमवाल, राकेश कंडियाल, प्रेमलाल शर्मा, सविता शर्मा, विजयपाल रावत, कृपया सरोज, मुकेश मनोडी, राव शाहिद अहमद, मनोज पंवार, कुंवर गुसांई , बरफ सिंह पोखरियाल, विनय सारस्वत, आशा सिंह चौहान, लाल मणि रतूड़ी, आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Related News