img

punjab news: पंजाब पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स और औरंगाबाद पुलिस ने फिरोजपुर में हुए तिहरे हत्याकांड में 7 आरोपियों को अरेस्ट किया है। पंजाब पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स को सूचना मिली थी कि ये 7 आरोपी औरंगाबाद में छिपे हुए हैं। इसके बाद इसकी सूचना औरंगाबाद क्राइम ब्रांच को दी गई और एक ज्वाइंट ऑपरेशन के जरिए इन सभी को अरेस्ट कर लिया गया। पंजाब पुलिस की एक टीम इन आरोपियों को लेने आज औरंगाबाद जाएगी।

जानकारी के मुताबिक, पंजाब पुलिस निरंतर उन्हें ट्रैक कर रही थी और औरंगाबाद टीम के संपर्क में थी। इसी बीच पुलिस को एक बड़ी सूचना मिली कि ये सभी एक गांव एम।एच। वे एक नंबर की इनोवा कार में जा रहे थे। औरंगाबाद क्राइम ब्रांच और क्यूआरटी की टीम ने इन लोगों को चारों तरफ से घेर लिया और अरेस्ट कर लिया।

हत्याएं मंगलवार को की गईं

बता दें कि मंगलवार को हमलावरों ने 2 युवकों और एक लड़की की गोली मारकर हत्या कर दी थी। घटना के वक्त कार पर करीब 23 गोलियों के निशान थे। आरोपियों ने करीब 100 गोलियां चलाईं, तीनों मृतकों के सिर पर गोली लगी।

पोस्टमार्टम के दौरान मृतक जसप्रीत कौर, दिलदीप सिंह और आकाशदीप के शरीर पर गोलियों के करीब 50 निशान पाए गए। तीनों की मौत सिर में गोली लगने से हुई। मिली जानकारी के मुताबिक ये गोलियां 30 बोर और 32 बोर पिस्टल से चलाई गईं।

--Advertisement--