Punjab News: दो सितंबर से शुरू होने वाले मानसून सत्र से ठीक पहले आज पंजाब कैबिनेट की अहम बैठक होने जा रही है. इसमें पीसीएस अफसरों के 60 नए पदों को मंजूरी देने का एजेंडा होगा. क्योंकि नए जिले और उपमंडल बहुत पहले ही बन गए थे। तभी से इन पदों की जरूरत महसूस की जा रही थी. प्रदेश में प्रथम पीसीएस अफसरों के 310 पद हैं। जबकि नये पदों की मंजूरी के बाद इनकी संख्या बढ़कर 370 हो जायेगी।
इसी तरह मालेरकोटला की सेशन कोर्ट के लिए 36 नए पद सृजित किए जाएंगे। इसके साथ ही जीएसटी से जुड़े कई तकनीकी विधेयकों को मंजूरी दी जाएगी. इसके अलावा कुछ अन्य प्रस्ताव भी आने हैं और कुछ नई परियोजनाओं को भी मंजूरी मिल सकती है. क्योंकि निकट भविष्य में पंचायत चुनाव भी होने हैं।
पंजाब ने प्रतिनियुक्ति के लिए दो पैनल चंडीगढ़ प्रशासन को भेजे
पंजाब ने चंडीगढ़ प्रशासन को प्रतिनियुक्ति के लिए दो पैनल भेजे हैं। इनमें पंजाब के कार्मिक विभाग ने नगर निगम कमिश्नर पद के लिए गिरीश दयालन, रामवीर और अमित कुमार के नाम भेजे हैं। इसी तरह चंडीगढ़ में वित्त सचिव पद के लिए आईएएस अधिकारी बसंत कुमार, डी लाकड़ा और दलजीत सिंह मंगत का नाम भेजा गया है।
_1075838369_100x75.png)
_1777725541_100x75.png)
_1890444520_100x75.png)
_1569428731_100x75.png)
_1970878905_100x75.png)