Punjab news: पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ का चंडीगढ़ शो शुरू से ही विवादों का हिस्सा बना हुआ है. चंडीगढ़ में दिलजीत का शो भले ही कुछ घंटों बाद खत्म हो गया। मगर इसकी छाप आज भी लोगों पर किसी न किसी तरह से बरकरार है. अब ताजा मामला दिलजीत दोसांझ के शो में चोरी की वारदातों का सामने आ रहा है. बताया जा रहा है कि इस शो के दौरान चोरों ने 150 से ज्यादा लोगों के मोबाइल फोन चुरा लिए, जबकि कुछ के पर्स भी चोरी हो गए.
जानकारी के मुताबिक, चोरी की ये घटनाएं तब हुईं जब लोग अपने पसंदीदा गायक के शो में मशगूल थे और एन्जॉय करने की तैयारी कर रहे थे. इसी बीच जब लोग शो देखने के लिए उत्साहित थे तो सामने आया कि एंट्री गेट पर मोबाइल फोन चोरी हो गए हैं. ज्यादातर लोगों के मोबाइल एंट्री गेट पर चोरी हो गए, जिसकी शिकायत कई पीड़ितों ने थाने में दर्ज कराई।
बात ये भी सामने आई है कि इन शिकायतों में कुछ पर्स भी चोरी हुए हैं. शिकायतों के मुताबिक चोरों ने 150 से ज्यादा लोगों के मोबाइल फोन चुरा लिए. चोरों ने न सिर्फ एंट्री गेट पर फोन चुराए, बल्कि चल रहे शो के दौरान भी लोगों ने कुछ मोबाइल फोन चोरी होने की बात बताई. जैसे ही लोगों को अपने मोबाइल फोन चोरी होने की बात पता चली तो कुछ लोग शो छोड़कर सेक्टर-34 थाने पहुंचे और चोरी की शिकायत दर्ज कराई।
आपको बता दें कि इससे पहले भी पंजाबी सिंगर करण औजला के शो के दौरान मोबाइल फोन चोरी की 110 शिकायतें सामने आई थीं. उधर, सेक्टर 34 थाना पुलिस का कहना है कि वह मामले की जांच कर रहे हैं।
--Advertisement--