Punjabi Man Dies in Ukraine Russia War: पंजाब स्थित अमृतसर के रहने वाले तेजपाल नाम के युवक की यूक्रेन सरहद पर मौत हो गई है. घर के लोगों का कहना है कि तेजपाल 12 जनवरी को टूरिस्ट वीजा पर भारत से रूस गए थे। तेजपाल के परिवार में उनकी पत्नी और दो बच्चे हैं, जिनमें 3 साल की बेटी और 6 साल का बेटा शामिल है। तेजपाल के परिवार वालों का कहना है कि उन्हें रूस में जबरन भर्ती किया गया था. तीन मार्च को जब फोन पर बात हुई तो तेजपाल ने बताया था कि वह सीमा पर जा रहे हैं।
रूस-यूक्रेन युद्ध में पंजाबी युवक की गई जान
जानकारी के अनुसार, यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे युद्ध में अमृतसर के रहने वाले तेजपाल नाम के युवक की मौत हो गई है. तेजपाल टूरिस्ट वीजा पर रूस पहुंचे थे। वहां वो फौज में शामिल हो गये।
तेजपाल की पत्नी का कहना है कि उन्होंने नहीं सोचा था कि तेजपाल अब कभी वापस नहीं लौटेंगे। परिवार उन्हें भेजने के लिए तैयार नहीं था. सरकार से मांग है कि उनका शव भारत लाया जाए, ताकि हम अंतिम संस्कार कर सकें.
_797944222_100x75.jpg)
_1242414198_100x75.jpg)
_2016272731_100x75.jpg)
_945863438_100x75.jpg)
_1798285767_100x75.jpg)