न्यूजीलैंड के विरूद्ध पांचवें T20 मुकाबले में पाकिस्तान ने 9 रन से जीत हासिल की, जीत के साथ ही 5 मुकाबलों की T20 सीरीज बराबरी पर खत्म हुई।
वहीं, ,इस सीरीज में न्यूजीलैंड ने 2 और पाकिस्तान ने 2 मैच जीते और सीरीज को बराबरी पर खत्म हुआ। वहीं पांचवें T20 मैच में पाकिस्तान की जीत में बाबर आजम ने कमाल की बैटिंग की और 44 गेंद पर 69 रन बना पाने में कामयाब रहे। बाबर का T20 इंटरनेशनल में यह 34वां अर्धशतक है।
इसके अलावा बाबर ने T20 इंटरनेशनल में एक विश्व रिकॉर्ड भी तोड़ दिया, दरअसल, बाबर ने आयरलैंड के बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। अब बाबर T20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा चौका जमाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
T20 इंटरनेशनल में सबसे अधिक चव्वे लगाने वाले क्रिकेटर
- बाबर आजम- 409 चौके
- पॉल स्टर्लिंग- 407 चौके
- विराट कोहली- 361 चौके
- रोहित शर्मा- 359 चौके
और तो और बॉबी ने T20 इंटरनेशनल में कप्तान के तौर पर सबसे अधिक जीत हासिल करने का कमाल भी कर दिखाया है।
--Advertisement--