फिल्म इंडस्ट्री में अक्सर देखा जाता है कि स्टार्स अपने आप को फिट रखने और स्क्रीन पर शानदार दिखने के लिए खूब मेहनत करते हैं। फिट दिखने के लिए वो सबसे पहले अपनी डाइट पर उठाते हैं। यहां तक कि हद तो तब हो जाती है जब कई स्टार्स अपनी बॉडी और कैरेक्टर के लिए इंटेंस डाइट तक फॉलो करने लग जाते हैं।
ऐसा ही कुछ आमिर खान ने भी अपनी मूवी गजनी के लिए किया था, जिसका खुलासा अब जाकर हुआ है। इस खुलासे ने सबको शॉक्ड कर दिया है। दरअसल इस सिलसिले में सेलिब्रिटी ट्रेनर सोनू चौरसिया ने एक लीडिंग वेबसाइट के साथ खास बातचीत की और एक्टर्स के कुछ ऐसे पागलपन का जिक्र किया।
सोनू चौरसिया बताते हैं कि किसी को डाइट या प्लान बनाने से पहले थोड़ी हिचक होती है। हालांकि उनके तमाम टेस्ट होने के बाद ही हम चीजों को आगे बढ़ाते हैं। एक्टर्स की तरफ से एक डिमांड हो जाती है तो हमें भी उसे पूरा करना पड़ता है। आप अगर नहीं करेंगे तो मार्केट में ऐसे तमाम लोग हैं जो उनके कहे तो फॉलो करेंगे। तब आमिर खान ने भी गजनी के वक्त 14 महीने तक का वक्त लिया था। आखिर में उन्हें एक्स्ट्रीम चीजों में गुजरना पड़ा था। जब उन्हें कोई शॉट देना था तो उसके चार दिन पहले तक उन्होंने पानी नहीं पिया था।
--Advertisement--