img

विवाहित गर्लफ्रेंड से मिलने उसके घर पहुंचना एक आशिक युवक को भारी पड़ गया। आशिक के गर्लफ्रेंड के ससुराल पहुंचने और पति के अचानक आने पर विवाहिता ने प्रेमी को चोर बताकर लूट का इल्जाम लगा दिया। इस पर प्रेमी हतप्रभ रह गया। पति ने युवक को गुंडा समझकर धुनायी कर पुलिस के हवाले कर दिया।

जेल जाने की बात आने पर युवक ने पुलिस को महिला के साथ अपनी व्हाट्सअप चैटिंग दिखाकर बेगुनाही साबित की। सच्चाई सामने आने पर महिला का पति भी हैरान रह गया। पुलिस ने आरोपित युवक का शांतिभंग में चालान कर दिया है। मामला उपनगरी ज्वालापुर का है।

पुलिस के मुताबिक, क्षेत्र की एक विवाहिता की इंस्टाग्राम पर युवक से दोस्ती हुई। युवक से महिला की अक्सर चैट होने लगी। पति की गैर मौजूदगी में महिला ने युवक को अपने घर पर मिलने बुला लिया। तभी महिला का पति अचानक घर लौट आया। पति के युवक के बारे में पूछने पर महिला ने युवक पर आरोप लगा दिया कि युवक ने घर में घुसकर उसे बंधक बनाया और लूटपाट कर रहा था। इतना सुनते ही पति ने प्रेमी की धुनाई कर दी और पुलिस को सूचना देकर बुला लिया।

जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कोतवाली ले आई। पुलिस युवक के विरूद्ध केस दर्ज करने वाली थी कि युवक ने अपनी सफाई में अपने मोबाइल पर शादीशुदा महिला संग हुई व्हाट्सअप चैटिंग दिखाते हुए बताया कि वह कोई चोर या गुंडा नहीं है। बल्कि महिला के बुलावे पर ही उसके घर गया था। चैटिंग पढ़कर पुलिस को बात समझते देर न लगी। पुलिस पर मामला दर्ज करने का दबाव बना रहे पति को जब चैटिंग दिखाई गई तो उसके भी होश उड़ गए। 

--Advertisement--