img

स्पेस में एक लीटर पानी ले जाने की कीमत 10,000 अमेरिकी डॉलर यानी ₹7 लाख से ज्यादा होती है और यहां जीरो ग्रैविटी में इस पानी से शावर लिया जाए तो यह पानी उड़ते हुए सब जगह फैल जाएगा। 

ऐसे में सवाल यह उठता है कि स्पेस स्टेशन पर कई महीने बिताने वाले यह स्पेस यात्री नहाते कैसे हैं? आईये जानते हैं-

जानकारी के मुताबिक अंतरिक्ष यात्री कोच में मौजूद पानी को अपनी स्किन पर लगाते हैं और इसके साथ नौ रिंग सोप का इस्तेमाल करते हैं, क्योंकि इस साबुन को पानी से धोने की जरूरत नहीं पड़ती। उसके बाद एक टॉवल से यह खुद को पोछकर साफ कर लेते हैं और जब भी उन्हें नहाना होता है तो वह इसी प्रक्रिया को दोहराते हैं। 

--Advertisement--