img

विदेशों में बैठे खालिस्तानी आतंकियों के एक के बाद एक विकेट गिरते जा रहे हैं। किसी की गोली मारकर तो किसी को जहर देकर खालिस्तानी आतंकियों का काम तमाम किया जा रहा है और इन घटनाओं से तमाम खालिस्तानी आतंकी के साये में जी रहे हैं और इसी सिलसिले में अब एक बड़ी खबर निकल कर आई है।

वो ये कि सिख फॉर जस्टिस संगठन को चलाने वाला आतंकी गुरु पवन सिंह पन्नू अब अपनी एक एक सांस भी डर के साये में ले रहा है कि पता नहीं किधर से कौन आकर उसे गोली मार दे या कहीं उसे जहर ना दे दे और अपनी जान बचाने के लिए पन्नू कई दिनों से अंडर ग्राउंड चल रहा है।

सूत्रों का कहना है कि जब से हरदीप सिंह निज्जर की मौत हुई है तब से ही पन्नू बेहद ही खौफ में है और उसने अपना प्रचार तक बंद कर दिया है। निज्जर की मौत के बाद उसने कोई भी वीडियो या ऑडियो जारी नहीं किया है।

हालांकि निज्जर की मौत के बाद कनाडा में विरोध प्रदर्शन हुए लेकिन पन्नू का उसमें कहीं भी नामो निशान नहीं दिखा। आपको बता दे कि खालिस्तानी आतंकी हरप्रीत सिंह निज्जर और गुरु पवन सिंह पन्नू एक साथ ही काम करते थे और खालिस्तान के समर्थन में जनमत संग्रह अभियान शुरू करने के लिए ये दोनों ऑस्ट्रेलिया समेत तमाम विदेशी मुल्कों में गए थे। साल दो हजार उन्नीस में पन्नू ने निज्जर के साथ हाथ मिला लिया था, जिसके बाद कनाडा में दो हजार बीस में खालिस्तान के समर्थक में जनमत संग्रह अभियान चलाया गया था और यहीं से पन्नू सिख फॉर जस्टिस का चेहरा भी बन गया था।