प्रेमिका को तड़पाने के बाद थाने पहुंचा और कह दिया कुछ ऐसा, सुनकर कुर्सी से खड़े हो गए पुलिस अफसर

img

हरियाणा के दादरी शहर के वार्ड 16 स्थित एक मकान में लिवइन रिलेशन में रहने वाले एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की दुपट्टे से गला घोंकर हत्या कर दी।

कत्ल के बाद आरोपी संदीप खुद चलकर पुलिस स्टेशन पहुंचा और उसने अपराध कबूल किया। फिर पुलिस उसे लेकर मकान पर पहुंची तो वहां फर्श पर उसकी माशूका सरोज का शव पड़ा था।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां शव का पोस्टमार्टम कर उसके रिश्तेदारों को सौंप दिया गया। वहीं पुलिस ने इस मामले में हत्या का केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।

दरअसल, 35 साल की महिला सरोज मूल रूप से दादरी के गांव कलियाणा की रहने वाली थी। उसकी शादी बादशाहपुर में हुई थी। उसके दो बच्चे भी हैं। पति से अनबन होने के कारण वो बीते लगभग आठ महीने से बलकार गांव निवासी संदीप के साथ दादरी के वार्ड 16 स्थित एक किराए के मकान में लिवइन रिलेशन में रह रही थी। संदीप पेशे से ड्राइवर है और 15 सितंबर की शाम ही वो घर आया।

बीती सुबहा सरोज और संदीप के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई और इसके बाद संदीप ने सरोज की दुपट्टे से गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद अपनी गर्लफ्रेंड के शव को फर्श पर ही छोड़ कर वो थाने पहुंच गया और सरेंडर कर दिया। 

Related News
img
img