
Rae Bareli news। लखनऊ की थप्पड़ गर्ल प्रियदर्शिनी के बाद अब सोशल-मीडिया पर एक और लड़की का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़की किसी मनचले को चप्पलों से पीट रही है। सोशल मीडिया यूजर्स अब इसे ‘चप्पल गर्ल’ का नाम दे रहे हैं। लोग इस चप्पल गर्ल की जमकर सराहना कर रहे हैं। वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले (Rae Bareli news) का है।
वीडियो को लेकर मिली जानकारी के मुताबिक जिले की एक बेटी ने रह चलते एक मनचले द्वारा मोबाइल नंबर मांगने पर बीच चौराहे पर चप्पलों से जमकर धुनाई कर दी। यही नहीं, मनचले को पीटने के बाद लड़की ने उसे हिदायत भी दी कि अगर दोबारा ऐसी हरकत की तो एफआईआर दर्ज करा दूंगी। बीच चौराहे जिस तरह बेटी ने साहस का परिचय दिया, उसके सभी कायल हो गए। सभी ने बेटी की प्रशंसा की और कहा कि हर बेटी को इसी तरह मनचलों से मुकाबला करना चाहिए। (Rae Bareli news)
नंबर न देने पर वह ज्योति को परेशान करने लगा
बताया जा रहा है कि रायबरेली के डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के घुरवारा के पास की रहने वाली करीब 15 वर्षीय ज्योति अपने घर के किसी मामले में तारीख पर डलमऊ तहसील गई थी। बताया जाता है कि उसके पिता का निधन हो चुका है और घर की पूरी जिम्मेदारी उसी के कंधों पर है। ऐसे में वह पैदल ही तहसील से घर कि तरफ जा रही थी तभी रास्ते में अन्य समुदाय के एक युवक ने उसके पास आकर उसका मोबाइल नबंर माँगा। नंबर न देने पर वह ज्योति को परेशान करने लगा। पहले तो ज्योति ने उसे समझाया लेकिन जब युवक नहीं माना तो वह आपा खो बैठी और घुरवारा चौराहा पर ही उसने चप्पल उतारा और युवक को पीटने लगी। (Rae Bareli news)
अचानक बीच चौराहे पर युवक को पिटता देख लोग दंग रह गए। लोग पहुंचे तो बेटी ने बताया कि युवक उसे परेशान कर रहा था। हालाँकि चंद कदम दूरी पर पुलिस थी लेकिन उसे इस घटना की भनक तक नहीं लगी। बेटी की बात सुनकर लोगों ने भी युवक को धमकाया। इसके बाद वह वह मौके से फरार हो गया। मिशन शक्ति अभियान की नोडल अधिकारी रेखा सिंह का कहना है कि बेटियों को जागरूक करने के लिए जिले में मिशन शक्ति अभियान चलाया जा रहा है। इसका मकसद महिलाओं को न्याय दिलाना है। (Rae Bareli news)
अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि डलमऊ कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली एक किशोरी से सिरफिरा युवक मोबाइल नंबर मांग रहा था। इस पर किशोरी ने युवक की पिटाई कर दी। यदि किशोरी की तरफ से कोई तहरीर दी जाएगी तो रिपोर्ट लिखकर कार्रवाई की जाएगी। (Rae Bareli news)
UP Police : जिला पंचायत सदस्य सहित कितनो को जेल भेजा और क्यों ?
--Advertisement--