img

Rahul Gandhi : कांग्रेस अध्यक्ष बनने के प्रस्ताव पर राहुल गांधी ने शुक्रवार को बड़ा बयान दिया है। राहुल गांधी ने पार्टी की अध्यक्षता स्वीकार करने को लेकर किए गए सवाल पर पहली बार अपना बयान रखा है।उन्होंने कहा कि उन्होंने फैसला कर लिया है कि उन्हें कांग्रेस अध्यक्ष बनना है या नहीं और वे अपना जवाब चुनाव के दौरान ही देंगे।

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि मैंने अपना मन बना लिया है और मैं काफी स्पष्ट हूं। मैं अध्यक्ष बनूंगा या नहीं यह उस दिन सामने आ जाएगा, जब पार्टी के चुनाव होंगे। कृपया उस दिन तक इंतजार करें।

बता दें कि राहुल गांधी फिलहाल भारत जोड़ो यात्रा में हिस्सा ले रहे हैं। भारत जोड़ो यात्रा कन्याकुमारी से कश्मीर तक रखी गई है। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा है कि वे इस यात्रा का नेतृत्व नहीं कर रहे, बल्कि महज इसका हिस्सा हैं। उन्होंने कहा कि पदयात्रा यह समझने की कोशिश है कि जमीनी स्तर पर क्या हो रहा है और साथ ही यह भाजपा और आरएसएस द्वारा किए गए नुकसान की भरपाई की कोशिश है।

राहुल गांधी ने कांग्रेस को बचाने के लिए यह यात्रा किए जाने के सवाल पर कहा, ‘‘भाजपा-संघ अपनी राय रखने के लिए स्वतंत्र हैं लेकिन हम लोगों से जुड़ने के लिए यह ‘यात्रा’ कर रहे हैं। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि सभी संस्थान अब भाजपा के नियंत्रण में हैं और उनका इस्तेमाल विपक्ष पर दबाव बनाने के लिए किया जा रहा है।

Read Also :

Political News:कांग्रेस की हल्ला बोल रैली से गायब रहे कई बड़े नेता,राज बब्बर ने की मोदी सरकार की तारीफ

National Nutrition Month : बच्चों और गर्भवती को कुपोषण से बचाने के लिए पोषण पंचायत का आयोजन

Moradabad News : मां, मैं स्कूल नहीं जाऊंगी, सर करते हैं गंदी-गंदी बातें, यह है मामला

--Advertisement--