राहुल का मोदी सरकार पर हमला, पूछा- भूमि चीन की थी तो हमारे सैनिक क्यों मारे गए?

img

नई दिल्ली॥ भारत और चीन सीमा विवाद के बीच बीते 15-16 जून की रात हुई हिंसक झड़प में 20 भारतीय जवानों के शहीद होने पर देशभर में गुस्सा है। पीएम मोदी के बयान कि भारतीय सीमाओं में कोई घुसपैठ नहीं हुई, पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पीएम मोदी से पूछा कि जब भूमि चीन की थी तो हमारे जवाब क्यों मारे गए।

राहुल गांधी ने शनिवार को ट्वीट करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय क्षेत्र को चीनी आक्रमण के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। राहुल ने पहला सवाल पूछा कि अगर धरती चीन की थी तो हमारे सैनिक क्यों मारे गए और दूसरा सवाल यह कि वे कहां मारे गए।

पढि़एः कश्मीर में महबूबा मुफ्ती को लेकर उठ रही ये बड़ी मांग!

इससे पहले भी राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोला था। उन्होंने रक्षा राज्यमंत्री श्रीपद नाईक के एक बयान से जुड़ी खबर पर ट्वीट कर कहा था, ‘यह बात पूरी तरह स्पष्ट हो चुकी है कि गलवान घाटी में चीन का हमला पूर्व नियोजित था। शहीद जवानों को इसकी कीमत चुकानी पड़ी।’

Related News