प्रशासन की तरफ से त्योहारों के मद्देनजर बिहार को जाने वाली कई स्पेशल रेलगाड़ियों की घोषणा की गई है। इन स्पेशल रेलगाड़ियों के जरिए रेलवे का प्रयास जनता को त्योहार के वक्त राहत देना है, जिससे कि उन्हें बिना किसी परेशानी के कन्फर्म टिकट मिल सकें। उत्तर रेलवे की ओर से स्पेशल रेलगाड़ियों को लेकर जारी किए गए एक बयान में कहा गया कि लोगों की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने छठ पूजा पर एक्सट्रा रेलगाड़ीें चलने का निर्णय़ लिया है।
छठ पूजा पर चलने वाली स्पेशल रेलगाड़ियों की सूची
जानकारी के मुताबिक, छठ पूजा पर बिहार जाने वाली स्पेशल रेलगाड़ियां आनंद विहार टर्मिनल से पटना जंक्शन, गया और जयनगर के लिए चलेंगी। ये रेलगाड़ियां कुल 42 फेरे लगाएंगी।
पटना जंक्शन- आंनद विहार टर्मिनल सुपरफास्ट स्पेशल रेलगाड़ी ( 03255/03256)
गाड़ी का नंबर 03255 होगा और ये पटना जंक्शन से आंनद विहार के मध्य में 23 नवंबर, 2023 से लेकर 10 दिसंबर, 2023 तक प्रत्येक बृहस्पतिवार एवं संडे चलेगी। इस गाड़ी के पटना से चलने का वक्त 22:20 बजे निर्धारित किया गया है और ये अगले दिन 15:00 बजे आंनद बिहार टर्मिनल पहुंचेगी। लौटते वक्त इस गाड़ी का नंबर 03256 होगा। ये रेल आंनद विहार से 23:30 बजे प्रत्येक फ्राईडे व मंडे को 23 नवंबर से लेकर 11 दिसंबर तक चलेगी। वहीं, पंटना स्टेशन 17:20 बजे अगली सुबह पहुंचेगी।
गया- आनंद विहार टर्मिनल सुपरफास्ट स्पेशल रेलगाड़ी (03635/03636 )
इस रेलगाड़ी का नंबर 03635 होगा। ये दोपप्रत्येक 2:15 मिनट पर प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को 20 नवंबर,2023 से लेकर 8 दिसंबर, 2023 तक चलेगी और अगले दिन सुबह 5 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। लौटते समय इस रेलगाड़ी का नंबर 03636 होगा। ये आंनद विहार टर्मिनल से लेकर गया तक जाएगी। रेलगाड़ी प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार और शानिवार को सुबह 7 बजे आंनद विहार टर्मिनल से 21 नंबर से लेकर 9 दिसंबर तक चलेगी।
जयनगर-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल रेलगाड़ी (05557/05558)
जयनगर-आनंद विहार टर्मिनल के बीच भी रेलवे ने स्पेशल रेलगाड़ी चलाने का फैसला किया है। इस रेलगाड़ी का नंबर 05557 होगा। यह सुबह 6 बजे प्रत्येक मंगलवार को 21 नवंबर, 2023 से लेकर 5 दिसंबर, 2023 तक चलेगी और अगले दिन सुबह 5 बजे आनंद विहार टर्मिनल पर पहुंचेगी। लौटते समय इस रेलगाड़ी का नंबर 05558 होगा और ये आनंद विहार टर्मिनल से सवेरे 7:30 बजे प्रत्येक बुधवार को 22 नवंबर से लेकर 06 दिसंबर तक चलेगी और अगले दिन सवेरे 6:30 बजे जयनगर पहुंचेगी।
--Advertisement--