देश में कोरोना महामारी का कहर अब काफी हद तक थम गया है। ऐसे में कोरोना संबधित प्रतिबंधों में भी ढील दे दी गई है। ऐसे में भारतीय रेलवे (Railways) ने बीते अप्रैल में कुछ ट्रेनों में बेडरोल की सुविधा फिर से शुरू कर दी थी। अब इस आगे बढ़ाते हुए भारतीय रेलवे आईआरसीटीसी 7 और ट्रेनों में बेडरोल की सुविधा शुरू करने जा रही है। इस बार, रेलवे अधिकारियों ने 7 ट्रेनों के वातानुकूलित कोचों में बेडरोल सुविधा को बहाल करने का प्लान किया है। ये ट्रेनें लंबी दूरी की हैं।
रेलवे (Railways) अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही गरीब रथ, कुशीनगर एक्सप्रेस, काशीनगर एक्सप्रेस, पनवेल एक्सप्रेस, मौर्य एक्सप्रेस और देहरादून एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों में भी बेडरोल की सुविधा शुरू कर दी जाएगी।
इन सात ट्रेनों में शुरू होगी बेडरोल की सुविधा
ट्रेन संख्या 22537 और 22538, गोरखपुर से भोपाल आने वाली कुशीनगर एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 15018 और 15017 काशी नगर एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 15065 और 15066 पनवेल एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 15027 और 15028 मौर्य एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 15005 और 15006 गोरखपुर जंक्शन से चलने वाली देहरादून एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 12535 और 12536 लखनऊ जंक्शन से रायपुर-लखनऊ जंक्शन तक चलने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 12593 और 12594 लखनऊ जंक्शन से भोपाल-लखनऊ जंक्शन
10 मार्च को शुरू हुई थी बेडरोल सुविधा
गौरतलब है कि बीते 10 मार्च को भारतीय रेलवे (Railways) ने ट्रेनों में फिर से बेडरोल की सुविधा शुरू की थी। उस वक्त तौलिये, कंबल, बेडशीट, तकिए के कवर आदि सहित 15 लाख से अधिक बेडरोल आइटम का ऑर्डर दिया गया था। आपको बता दें कि महामारी की वजह से 60 फीसदी लिनन सेवाएं क्षतिग्रस्त हो गई थीं। वही बेडरोल की सुविधा न मिलने की वजह से एसी कोचों में यात्रियों के लिए डिस्पोजेबल बेडरोड खरीदने की सुविधा दी जा रही थी।(Railways)
LPG Price : कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर हुआ सस्ता, जानिए क्या हैं नए दाम
Mission Election : मिशन 2024 की तैयारी में जुटी भाजपा, चौधरी भूपेंद्र सिंह आज करेंगे पहली बैठक
--Advertisement--