Himachal में फिर शुरू हुआ बारिश का दौर, 16 से 18 सितंबर मचाएगी तबाही

img

हिमाचल प्रदेश। देश के कई राज्यों में इन दिनों मौसम का मिजाज बदल रहा और लगातार भारी बारिश का दौर जारी है। हिमाचल प्रदेश ( Himachal) में भी बारिश ने आफत मचाई हुई है। अब आईएमडी ने राज्य के कई इलाकों में 16 से 18 सितंबर तक भारी बारिश की आशंका जताई है।

किन-किन जिलों में होगी बारिश?

मौसम विभाग का कहना है कि हिमाचल प्रदेश ( Himachal) में 16 से 18 सितंबर तक सिरमौर, शिमला, कांगड़ा, सोलन, मंडी और कुल्लू में भारी-भारी बारिश हो सकती है। वहीं आने वाले 15 दिनों तक प्रदेश में बारिश वाला मौसम ही बना रहेगा।आईएमडी ने लोगों को सतर्कता बरतने की सलाह दी है। भारी बारिश और उनसे बने खराब हालात की संभावना को देखते हुए कई जरूरी दिशा निर्देश भी जारी किए गए हैं। मौसम विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के मुताबिक बिहार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में भी अगले दो दिनों तक बारिश का दौर जारी रहेगा। वहीं उत्तर प्रदेश के कई जिलों में अगले 48 घंटों यानी दो दिनों तक सामान्य से तेज बारिश होने के आसार हैं।( Himachal)

पहाड़ी राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग की ताजा अपडेट के मुताबिक, 15 से 18 सितंबर तक देश के उत्तर पश्चिमी इलाके में उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश होने के आसार बन रहे हैं। वहीं बंगाल और अरब समूहों में बादलों का झुंड उपस्थित है। इधर महाराष्ट्र से गोवा के तटों तक ऑफ शोर मॉनसून ट्रफ रेखा मौजूद है और उसका असर भी देखने को मिलेगा।( Himachal)

Elephant ने रोक लिया पूर्व CM का रोका काफिला, चट्टान पर चढ़ कर बचानी पड़ी जान

Bihar News : ‘एक शर्त मान लें नीतीश तो साथ देने को हूं तैयार’, – प्रशांत किशोर

Related News