img

Rajasthan News: राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा अपनी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में सख्त रुख दिखा रहे हैं। बजट घोषणाओं के बाद उन्होंने पहले 5 जिलों के प्रमुख सचिवों को बदलकर उनके राउंड के लिए नए अधिकारियों को तैनात कर महत्वपूर्ण बदलाव किया है। साथ ही 12 से 14 जुलाई तक 7 जिलों में प्रमुख सचिवों के राउंड की जिम्मेदारी अन्य आईएएस अधिकारियों को सौंपी गई है।

गौरतलब है कि सीएम शर्मा ने गुरुवार को बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन और संबंधित जिलों में जिम्मेदार मंत्रियों के राउंड को लेकर बैठक के दौरान निर्देश दिए थे। 5 जिलों में प्रभावी सचिव बदले गए, जबकि 7 जिलों में राउंड के लिए सिर्फ एक बदलाव किया गया। जयपुर और जयपुर ग्रामीण में आलोक की जगह अपर्णा अरोड़ा को जिम्मेदारी दी।

अजमेर में अपर्णा अरोडा के स्थान पर नवीन जैन को लगाया गया। बीकानेर में नवीन जैन की जगह कृष्ण कुणाल को लगाया गया। भीलवाड़ा में नवीन महाजन की जगह राजन विशाल को लगाया गया। बाड़मेर में कृष्ण कुणाल की जगह विश्राम मीना को प्रमुख सचिव लगाया गया। 12 से 14 जुलाई तक के दौर के लिए 7 जिलों में बदलाव किए गए।

धौलपुर में पी. रमेश की जगह रोहित गुप्ता को लगाया गया। बारां में जोगाराम की जगह हृदेश शर्मा को लगाया गया तथा भीलवाड़ा में राजन विशाल की जगह नलिनी कठोतिया को लगाया गया। 

--Advertisement--