rajasthan news: हनुमानगढ़ जनपद के रावतसर में एक व्यापारी के साथ चौंकाने वाली चोरी हुई। व्यापारी बैग में 15 लाख रुपए लेकर बस से जयपुर जा रहा था, किंतु जब वो मूत्र दान के लिए बस से उतरा तो चोरों ने उसकी अनुपस्थिति का फायदा उठाकर रुपयों से भरा बैग चुरा लिया। ये घटना होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई।
क्या है माजरा
पीड़ित अमित कुमार ने बताया कि वह 29 नवंबर की रात को रावतसर से जयपुर जाने वाली कड़वासरा बस सर्विस की बस में अपने साले को 15 लाख रुपए देने के लिए चढ़ा था। वह स्लीपर नंबर चार में बैठा था और बैग में 500 और 200 रुपए के नोटों के बंडलों में रुपए रखे हुए थे तथा बैग में कुछ कपड़े भी थे। बस बत्रा होटल धनासर कैंची के पास शौचालय जाने के लिए रुकी। इस दौरान अमित बैग स्लीपर में छोड़कर होटल में चला गया। कुछ देर बाद वापस लौटा तो देखा कि बैग की चेन खुली हुई थी और रुपए गायब थे।
सीसीटीवी फुटेज से चोरों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। घटना के बाद पुलिस को सूचना दी गई। जांच के दौरान होटल में लगे सीसीटीवी फुटेज में चार संदिग्ध युवक कैद हुए हैं। इनमें से एक बस के नीचे बैठा हुआ दिखाई दे रहा है, जबकि अन्य तीन ने बैग से पैसे निकालकर चोरी की है। फुटेज में चारों युवक वारदात के बाद भागते हुए दिखाई दे रहे हैं।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच का जिम्मा सहायक उपनिरीक्षक मांगेराम को सौंपा गया है। पुलिस अब संदिग्धों की पहचान कर उन्हें पकड़ने का प्रयास कर रही है।
--Advertisement--