कॉमेडी के दुनिया के सबसे मशहूर और भारत के बेस्ट कॉमेडियन में शुमार राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) ने 41 दिन की जद्दोजहद के बाद आज दुनिया को अलविदा कह दिया। बीते 10 अगस्त को जिम में वर्कआउट करते वक्त राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) को हार्ट अटैक आया था।
इसके बाद उन्हें तुरंत दिल्ली के एम्स भर्ती कराया गया। जिंदगी और मौत के बीच एक लंबी लड़ाई लड़ने के बाद आज वे जिंदगी की जंग हार गए और इस दुनिया को छोड़कर चले गए।बता दें कि हॉस्पिटल में लगातार राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) की हालत नाजुक बनी रही।
कॉमेडियन को पहले आईसीयू में रखा गया था लेकिन तबीयत में कोई सुधार ना होने के बाद उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया गया और 24 घंटे वे डॉक्टरों की निगरानी में रहे लेकिन लाख कोशिश के बाद भी डॉक्टर्स राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava)को बचा नहीं सके और सबको हंसाने वाले कॉमेडियन सबको रुलाकर हमेशा के लिए इस दुनिया से चले गए।
Multibagger Penny Stock : 3 महीने में एक लाख रुपये को बना दिया 15.30 लाख, ₹2 के इस शेयर का कमाल
--Advertisement--