गाजीपुर बॉर्डर पर राकेश टिकैत ने फूंका मोदी सरकार का पुतला, फिर दे डाली ये चेतावनी

img
गाजियाबाद। कृषि कानून के विरोध में चल रहे किसान आंदोलन के छह माह पूरे होने पर बुधवार को किसानों ने काला दिवस मनाया। गाजीपुर बॉर्डर पर आंदोलन की अगुवाई कर रहे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने भारी संख्या में किसानों के साथ केंद्र सरकार का पुतला फूंका।
Farmers black day
हालांकि इस दौरान आंदोलनरत किसानों व पुलिस के बीच काफी देर तक नोक-झोंक हुई और पुतले को लेकर खींचतान हुई। इस दौरान किसानों ने कोरोना नियमों की धज्जियां भी उड़ाई। जबकि राकेश टिकैत ने कोरोना नियमों का पालन करने का दावा किया।

फिर दे डाली ये चेतावनी

गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों ने काली पगड़ी व काली पट्टी बांधकर जमकर हंगामा काटा। राकेश टिकैत ने कहा कि किसान खेती कानूनों के विरोध में पिछले 6 महीने से आंदोलनरत हैं, लेकिन देश के प्रधानमंत्री को अभी तक उनसे बात करने की फुर्सत नहीं मिली। उन्होंने कहा कि यह आंदोलन लम्बा चलेगा, जब तक मांगें नहीं मानी जाएंगी आंदोलन खत्म नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसान किसी दबाव में आने वाले नहीं हैं।
Related News