हर साल श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को रक्षाबंधन (Raksha Bandhan 2022) का त्योहार मनाया जाता है। इस दिन बहनें भाई की कलाई पर प्रेम और स्नेह का सूत्र बांधती है कर अपनी रक्षा का वचन लेती हैं। इस साल ये पर्व आज गुरुवार, 11 अगस्त को मनाया जाएगा लेकिन आज भद्रा काल की वजह से बहनें रात ९ बजे के बाद भाईयों को राखी बांधेगी। ज्योतिषी बताते हैं कि रक्षाबंधन (Raksha Bandhan 2022) पर भाई की कलाई पर राखी बांधते समय लोग कई बड़ी गलतियां करते हैं। रक्षा सूत्र बांधते बहनों को कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना पड़ता है।
- भाई की कलाई पर राखी बांधते समय बहनों का मुंह दक्षिण-पश्चिम दिशा की ओर होना चाहिए। वहीं, भाइयों को उत्तर-पूर्व दिशा की तरफ होना शुभ होता है।
- राखी के दिन भाई की कलाई पर काले रंग की, खंडित, प्लास्टिक की राखी और अशुभ चिह्नों वाली राखी बांधना अशुभ होता है।
- राखी बांधते समय भाई को जमीन की बजाए पीढ़े पर बैठाना चाहिए और उसके सिर पर रुमाल या कोई साफ कपड़ा जरूर रखना चाहिए। कहते हैं ऐसा करने से भाई का भाग्योदय होता है। साथ ही भाई माथे पर तिलक के बाद अक्षत लगाना चाहिए।
- रक्षाबंधन (Raksha Bandhan 2022) का पर राहु काल और भद्रा काल में राखी नहीं बांधनी चाहिए। पौराणिक कथा है कि रावण की बहन ने भद्राकाल में अपने भाई की कलाई पर राखी बांधी थी। इसी कि बाद उसके पूरे साम्राज्य का विनाश हो गया था तभी से भद्रा काल में भाई को राक्षी ना बांधने का चलन शुरू हुआ।-
- रक्षा सूत्र तीन धागों का होना चाहिए. लाल, पीला और सफेद, अन्यथा लाल और पीला धागा होना चाहिए। रक्षा सूत्र में चंदन लगा हो तो ये और भी शुभ होता है। कुछ न होने पर कलावा भी भी बांध सकते हैं।
Raksha Bandhan August 11, 2022 : राखी कब है – भारत में तारीख, समय, महत्व और व्यंजन‘
secret of fitness : तो ये है हिना खान के फिटनेस का राज इन फायदेमंद सूप का करती है सेवन
--Advertisement--