नई दिल्ली॥ अभिनेता राम कपूर ने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह काफी खतरनाक लुक में नजर आ रहे हैं। पहली नजर में राम को पहचानना मुश्किल है। तस्वीर में वह खून से लथपथ हंसते हुए दिख रहे हैं। दरअसल राम कपूर ने अपना यह लुक वेब सीरीज ‘अभय 2’ के लिए अपनाया है।
इस वेब सीरीज में राम विलेन की भूमिका में होंगे। रोमांटिक किरदार में नजर आने वाले राम कपूर का खूंखार क्रिमिनल अवतार पहली बार दर्शकों को देखने को मिलेगा। राम कपूर अपने इस लुक को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा-‘जल्द आ रहा है।’
वेब सीरीज ‘अभय 2’ में राम कपूर अभिनेता कुणाल खेमू के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे। यह पहला मौका है जब राम खतरनाक विलेन की भूमिका में नजर आएंगे। वहीं कुणाल खेमू इस वेब सीरीज में एक अधिकारी की भूमिका में होंगे। हाल ही में इस वेब सीरीज की कुछ झलकियां सामने आई है जिसे सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया गया। इस वेब सीरीज में कुल आठ एपिसोड होंगे।
पढि़ए-सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर अनुपम खेर बोले-समझने वाले समझ गये, जो ना समझे वो अनाड़ी है
केन घोष द्वारा निर्देशित ‘अभय 2’ का प्रीमियर जी5 पर होगा। इस वेब सीरीज की रिलीज डेट का अभी ऐलान नहीं हुआ है। इस वेब सीरीज में राम कपूर, कुणाल खेमू के अलावा संदीप धर, दीपक तिजारी भी अहम रोल में दिखेंगे। इस वेब सीरीज के पहले सीजन में भी कुणाल खेमू नजर आए थे।
--Advertisement--