हनीप्रीत से मिले बिना नहीं रह पा रहा राम रहीम, बाबा जल्द आ सकते हैं जेल से बाहर

img

नई दिल्ली॥ सोमवार को हनीप्रीत ने सुनारिया जेल पहुंचकर राम रहीम से 20 मिनट तक मुलाकात की। इस दौरान हनीप्रीत के साथ उसका चचेरा भाई चरणजीत सिंह सिद्धू, राम रहीम का एडवोकेट हरीश छाबड़ा व राजेंद्र सिंह सरा भी थे।

इसके पहले हनीप्रीत 9 व 23 दिसंबर को भी राम रहीम से मुलाकात कर चुकी है। इस मुलाकात के दौरान करीब एक घंटे तक वह जेल परिसर में रही। इस दौरान अन्य कैदियों की मुलाकात बंद रही।

मुलाकात के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म है। हनीप्रीत की आठ दिन में राम रहीम से तीसरी बार मुलाकात की। सूत्रों का कहना है कि हनीप्रीत से मुलाकात में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम ने डेरे की गतिविधियों की जानकारी ली।

पढ़िएःअभी- अभी- नहीं लागू होगा नागरिकता संशोधन कानून, कैबिनेट ने पास किया प्रस्ताव

लेकिन वहीं दूसरी तरफ राजनीतिक गलियारे में राम रहीम के जमानत की बातें उठ रही हैं। चर्चा है कि साध्वी यौन शोषण में उम्रकैद की सजा काट रहा राम रहीम जमानत पर बाहर आना चाहता है। इसके लिए अंदर खाते में तैयारियां चल रही हैं।

Related News