Ranchi Airport Threat: फिर मिली रांची एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी, चार दिनों में तीसरी बार हुआ ऐसा

img

रांची। झारखंड की राजधानी रांची में स्थित बिरसा मुंडा एयरपोर्ट (Ranchi Airport Threat) को उड़ाने की धमकी एक बार फिर से मिली है। ये धमकी गत दिवस यानी सोमवार को दी गई। इस बार धमकी का टैक्स मैसेज एयरपोर्ट के एक अधिकारी के मोबाईल नबंर पर आया।

अधिकारी को भेजे गए मैसेज लिखा गया है कि अगर 20 लाख रुपये नहीं दिए गए तो वह एयरपोर्ट को बम से उड़ा देगा। एयरपोर्ट प्रबंधन ने इस संबंध में पुलिस को सूचना दे दी है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं की गई थी। बता दें कि इससे पहले 28 और 29 जुलाई को भी इसी नंबर से एयरपोर्ट उड़ाने की धमकी दी गई थी लेकिन धमकी देने वाले को पुलिस अभी तक पकड़ नहीं सकी। (Ranchi Airport Threat)

हाई अलर्ट पर एयरपोर्ट (Ranchi Airport Threat)

उधर बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के निदेशक ने बताया कि एयरपोर्ट को एक बार फिर से बम से उड़ाने की धमकी मिली है। ऐसा भी हो सकता है कि कोई डराने का प्रयास कर रहा हो। हालांकि एयरपोर्ट प्रबंधन यहां आने वाले लोगों की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह से अलर्ट है। साथ ही धमकी मामले की भी गहन जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस को लेकर भी एयरपोर्ट हाई अलर्ट पर है। (Ranchi Airport Threat)
Nag Panchami 2022: इतने बजे से होगा नागपंचमी का पूजा मुहूर्त, बन रहा शिव व सिद्धि योग

shameful : न इलाज मिला, न शव वाहन, मां की लाश को बाइक पर रखकर 80KM ले गए बेटे

Related News