
Ranveer Singh : बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह अपने न्यूड फोटोशूट मामले में सोमवार (29 अगस्त) आज मुंबई पुलिस के सामने पेश हुए हैं और उन्होंने पुलिस को बयान दर्ज कराया है. रणवीर एक मैगजीन के लिए कराए न्यूड फोटोशूट के चलते खूब ट्रोल किये गये थे और अलग-अलग जगहों पर उनके खिलाफ शिकायतें भी दर्ज हुई थीं. न्यूड फोटोशूट के चलते एक्टर रणवीर के खिलाफ पिछले महीने चेंबूर पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी.
जानकारी है कि इस मामले में मुंबई पुलिस ने अभिनेता रणवीर सिंह से तकरीबन ढाई घंटे तक पूछताछ की. बताया जा रहा है कि रणवीर सिंह का बयान सुबह 7.30 बजे से 9.30 बजे के बीच दर्ज कर लिया गया है.
क्या बोले रणवीर सिंह?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रणवीर सिंह ने पुलिस के सामने अपने बयान में खुद को निर्दोष बताया. एक्टर ने कहा कि इस फोटोशूट से उनका मकसद किसी को ठेस पहुंचाना नहीं था. रणवीर सिंह ने पुलिस के सामने यह भी कहा कि उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं था कि इस फोटोशूट से उनके खिलाफ माहौल इतना खराब हो जाएगा.
क्या है पूरा मामला ?
बता दें कि रणवीर सिंह ने कुछ समय पहले एक इंटरनेशनल मैगजीन के लिए न्यूड फोटोशूट कराया था. इन तस्वीरों को रणवीर सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया और फिर सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया. महिला संगठन समेत कई सोशल मीडिया यूजर्स ने एक्टर को इस फोटोशूट के लिए खरी-खरी सुनाई.
वहीं बॉलीवुड स्टार्स रणवीर सिंह के लिए खड़े रहे और उनके इस न्यूड फोटोशूट पर उनका साथ देते रहे. इधर, सोशल मीडिया ने रणवीर सिंह समेत सभी बॉलीवुड स्टार्स को जमकर सुनाना शुरू कर दिया था और बॉलीवुड बायकॉट के नारे लगाने शुरू कर दिये थे.
Read Also :