नई दिल्ली। केंद्र सरकार देश के तमाम गरीबों के जीकोपार्जन के लिए राशन कार्ड योजना चलाती है। राशन कार्ड न केवल फ्री राशन लेने के लिए काम आता है बल्कि ये बतौर पहचान पत्र भी इस्तेमाल होता है। राशन कार्ड को आईडी प्रूफ की तरह भी इस्तेमाल किया जाता है। इसकी मदद से बैंक में खाता भी आसानी से खुलता यही। यह एक एड्रेस प्रूफ के तौर पर भी प्रयोग किया जाता है।
बता दें कि अब सरकार देश के 1 करोड़ 81 लाख राशन कार्ड धारकों को बड़ी राहत देने की प्लानिंग कर रही है। इस सुविधा की मदद से आपको बार-बार राशन कार्ड अपडेट कराने के झंझट से निजात मिल जाएगी। बताया जा रहा है कि सरकार जल्द ही सभी राशन कार्ड धारकों को स्मार्ट कार्ड की सुविधा प्रदान करने जा रही है।
इस कार्ड के आने के बाद कार्ड के फटने या या फिर उसके पानी में गिर कर खराब होने की समस्या दूर हो जाएगी।यह सुविधा बिहार सरकार अपने यहां के राशन कार्ड धारकों को देने की तैयारी कर रही हैं। बिहार सरकार की योजना है कि राज्य के लगभग 1 करोड़ 81 लाख कार्ड धारकों को इस सुविधा का लाभ मिलेगा। बता दें कि इस कार्ड का इस्तेमाल लोग एटीएम कार्ड की तरह कर सकेंगे।
इसके साथ ही राशन कार्ड में पारदर्शिता लाने के लिए भी सरकार ये स्मार्ट कार्ड की सुविधा दे रही है। इस कार्ड की सहायता से दुकानदारों की मनमानी की शिकायतें भी दप्पर की जा सकेंगी। दरअसल इस कार्ड में एक QR Code लगा होगा जिसे स्कैन किया जा सकेगा। इसके साथ ही सरकार आधार कार्ड से राशन कार्ड को भी लिंक करने की तैयारी कर रही है। यह काम 31 मार्च 2022 से पहले करने के निर्देश दे दिए गए हैं।
--Advertisement--